A
Hindi News खेल क्रिकेट वेलिंगटन: एबी डिविलियर्स ने तोड़ दिया सौरव गांगुली का यह रिकॉर्ड

वेलिंगटन: एबी डिविलियर्स ने तोड़ दिया सौरव गांगुली का यह रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स 50 ओवर फॉर्मैट में सबसे तेजी से 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

AB de Villiers | Getty Images- India TV Hindi AB de Villiers | Getty Images

वेलिंग्टन: दक्षिण अफ्रीका की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स 50 ओवर फॉर्मैट में सबसे तेजी से 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डिविलियर्स ने शनिवार को न्यूजीलैंड के साथ यहां हुए तीसरे वनडे मैच में 85 रनों की पारी खेली और इस पारी के दौरान वह 9,000 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। डिविलियर्स ने 9,005 गेंदों पर 9,000 रन पूरे किए।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार डिविलियर्स ने 205 पारियों में 9,000 रनों का आंकड़ा पार किया। वह अब तक सबसे कम 228 पारियों में इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से आगे निकल गए। सचिन तेंदुलकर ने 235 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। अब तक वनडे क्रिकेट में 18 बल्लेबाजों ने 9,000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। डिविलियर्स का औसत 54.04 रहा है। 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डिविलियर्स के अलावा सिर्फ भारत के महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसा नाम हैं, जिनका औसत 50 से अधिक है। धोनी का औसत 50.96 है। शेष सभी बल्लेबाजों का औसत 45 से नीचे है।

इस मुकाम तक पहुंचने में डिविलियर्स ने कुल 189 छक्के लगाए हैं। उनसे अधिक वनडे छक्के सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिसे गेल (229) और भारत के धौनी (196) ने लगाए हैं। डिविलियर्स ने अब तक कुल 24 शतक लगाए हैं और 9,000 के आंकड़े तक पहुंचने के सफर में सिर्फ सचिन (25) ने उनसे अधिक शतक लगाए थे।

Latest Cricket News