A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप टीम में चयन को लेकर एबी डिविलियर्स ने तोड़ी चुप्पी, अब कोहली और युवराज ने किया ये भावुक कमेंट

विश्व कप टीम में चयन को लेकर एबी डिविलियर्स ने तोड़ी चुप्पी, अब कोहली और युवराज ने किया ये भावुक कमेंट

विश्व कप के दौरान मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि 35 साल के इस बल्लेबाज ने विश्व कप के लिए टीम चुने जाने से ठीक पहले संन्यास वापस लेने का मन बना लिया था लेकिन टीम प्रबंधन ने उनकी पेशकश नकार दी।

<p>विराट कोहली और एबी...- India TV Hindi Image Source : BCCI विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

जोहानिसबर्ग। पिछले साल संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने आईसीसी विश्व कप से ठीक पहले टीम से जुड़ने की कोशिश को लेकर उपजे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा उन्होंने कभी अंतिम समय में टीम से जुड़ने की इच्छा जाहिर नहीं की थी। पिछले साल संन्यास की घोषणा करने वाले डिविलियर्स ने अपना पक्ष रखते हुए कहा,‘‘मैंने कोई मांग नहीं रखी। मैंने टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम में शामिल होने की कोई कोशिश नहीं की और मुझे टीम से जुड़ने की उम्मीद भी नहीं थी। मेरी तरफ से इस मामले में कुछ भी नहीं था।’’
 
विश्व कप के दौरान मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि 35 साल के इस बल्लेबाज ने विश्व कप के लिए टीम चुने जाने से ठीक पहले संन्यास वापस लेने का मन बना लिया था लेकिन टीम प्रबंधन ने उनकी पेशकश नकार दी। 

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज कर सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। डिविलियर्स ने कहा कि संन्यास लेने के दिन उनसे निजी तौर पर पूछा गया था कि क्या वह विश्व कप में खेल सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं मिला।


 
देश के लिए 114 टेस्ट और 228 एकदिवसीय खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा,‘‘संन्यास के कई महीनों तक क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और उनके बीच कोई भी संपर्क नहीं रहा। मैंने उनसे कभी संपर्क नहीं किया और उन्होंने भी कभी मुझसे संपर्क नहीं किया। मैंने अपना फैसला किया और उसी के साथ आगे बढ़ा। मैंने कोच ओटिस गिब्सन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के शानदार नेतृत्व में खेलने का लुत्फ उठाया।’’ 

डिविलियर्स ने हालांकि कप्तान डुप्लेसिस से चैट संदेश में कहा था कि अगर टीम को उनकी जरूरत हुई तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

उन्होंने कहा,‘‘फाफ (डुप्लेसिस) और मैं स्कूल के दिनों से दोस्त है। विश्व कप के लिए टीम के चुने जाने से दो दिन पहले मैंने उनसे चैट के जरिये संपर्क किया। आईपीएल में मैं अच्छी फॉर्म में था और मैंने अनौपचारिक तौर पर उनसे वही बात पूछा जो मुझे एक साल पहले कहा गया था, कि अगर जरूरत हुई तो मैं चयन के लिए उपलब्ध हूं।’’ 

डिविलियर्स इस बात को लेकर दुखी है कि विश्व कप में भारत से मिली हार के बाद कप्तान के साथ उनकी निजी बातचीत मीडिया में लीक कर दी गयी। 

उन्होंने कहा,‘‘भारत से हार के बाद अचानक से मेरी बातचीत लीक कर दी गयी और उसमें मुझे गलत तरीके से पेश किया गया।’’ डिविलियर्स ने कहा, ‘‘ मेरी तरफ या मुझेसे जुड़े लोगों ने कुछ भी लीक नहीं किया गया, ना ही फाफ (डुप्लेसिस) की तरफ से। शायद कोई आलोचना को दूसरी तरफ मोड़ना चाहता था। मुझे नहीं पता। मुझे गलत तरीके से घमंडी, स्वार्थी और अभद्र बताया गया लेकिन विनम्रता से कहना चाहूंगा की भावना बिल्कुल साफ है।’’ 

डी विलियर्स की इस पोस्ट पर कोहली ने कमेंट करते हुए कहा 'मेरे भाई आप सबसे ईमानदार और प्रतिबद्ध आदमी हैं जिसे मैं जानता हूं। आपके साथ ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन पता है कि हम आपके साथ खड़े हैं और आप पर विश्वास करते हैं। लोगों को अपने व्यक्तिगत स्थान में प्रवेश करते देखना देखकर दुख हुआ।आपको और आपके सुंदर परिवार को अधिक प्यार और शक्ति। मैं और अनुष्का हमेशा आप लोगों के लिए यहाँ हैं।'

Image Source : Instagramविराट कोहली कमेंट

वहीं युवराज सिंह ने लिखा 'मेरे प्रिय मित्र और लेजेंड, आप सबसे अच्छे हो जिसके साथ मैंने क्रिकेट खेला है आप एक पूर्ण रत्न हो! इस विश्व कप में आपके बिना जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई मौका नहीं था। यह आपके देश का नुकसान है कि आपको टीम में नहीं, आपका नहीं। जितना बड़ा खिलाड़ी उतना ही ज्यादा आलोचना! हम सभी जानते हैं कि आप एक सज्जन व्यक्ति हैं।'

Image Source : Instagramयुवराज सिंह कमेंट

Latest Cricket News