A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया नहीं बल्कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाएंगे भारत में 3 टी20 मैच, शेड्यूल जारी

टीम इंडिया नहीं बल्कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाएंगे भारत में 3 टी20 मैच, शेड्यूल जारी

भारत में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।

<p>देहरादून में खेले...- India TV Hindi देहरादून में खेले जाएंगे मैच

भारत में खेली जाने वाली अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का ऐलान हो गया है। तीनों ही मैच देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच पहला मैच 3 जून, दूसरा मैच 5 जून और तीसरा टी20 मैच 7 जून को खेला जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ 14 जून से एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलना है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने भारत को अपना होम ग्राउंड बनाया हुआ है और एसीबी के चेयरमैन आतिफ फशहल ने कहा, 'अफगानिस्तान देहरादून में बांग्लादेश की मेजबानी कर काफी खुशी महसूस कर रहा है। ये दोनों देशों के लिए एच अच्छा मौका है। दोनों के बीच जब भी मैच होते हैं तो फैंस को काफी रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलती है और इस बार भी ऐसा ही होगा।'

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निज़ामुद्दीन चौधरी ने कहा, 'अफगानिस्तान के पास टी20 क्रिकेट के कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं और मेरा मानना है कि उन्हें मेजबान होने का फायदा मिलेगा। हालांकि बांग्लादेश की टीम बेहद मजबूत है और मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देगी। हमें सीरीज शुरू होने का इंतजार है।' ये पहला मौका है जब अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ द्वीपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ 1 ही टी20 खेला गया है जिसमें बांग्लादेश ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

हालांकि मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका और बांग्लादेश से ऊपर 8वें नंबर पर है। तो वहीं, बांग्लादेश की टीम 10वें नंबर पर है। ऐसे में कह सकते हैं कि भले ही बाग्लादेश को क्रिकेट का ज्यादा अनुभव हो लेकिन अफगानिस्तान की टीम जिस तरह से खेल रही है और उभरकर सामने आई है उससे वो बांग्लादेश को चौंकाने का माद्दा रखती है। दोनों देशों के बीच सारे मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे।

Latest Cricket News