A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व टी20 के बाद अफरीदी को बर्खास्त किया जाएगा: पीसीबी प्रमुख

विश्व टी20 के बाद अफरीदी को बर्खास्त किया जाएगा: पीसीबी प्रमुख

कराची: पाकिस्तान के आक्रामक आलराउंडर शाहिद अफरीदी को भारत में चल रहे विश्व टी20 के बाद राष्ट्रीय टीम के टी20 कप्तान के रूप में हटा दिया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने

shahid afridi- India TV Hindi shahid afridi

कराची: पाकिस्तान के आक्रामक आलराउंडर शाहिद अफरीदी को भारत में चल रहे विश्व टी20 के बाद राष्ट्रीय टीम के टी20 कप्तान के रूप में हटा दिया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज इसकी घोषणा की और साथ ही संकेत दिया कि खिलाड़ी के रूप में भी इस आलराउंडर के दिन गिनती के बचे हैं। सोमवार को कोलकाता से लौटने के बाद शहरयार ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि बोर्ड और अफरीदी के बीच सहमति बनी थी कि वह विश्व कप से लौटने के बाद संन्यास लैंगे। शहरयार ने कहा, इस सहमति के तहत वह विश्व कप तक कप्तान है और उसने कहा कि वह प्रतियोगिता के बाद संन्यास ले लेगा। अगर वह अपना मन भी बदलता है और आगे खेलना चाहता है तो देखना होगा कि उसे खिलाड़ी के तौर पर चुना जाता है या नहीं।

पीसीबी अध्यक्ष ने हालांकि स्पष्ट किया कि बोर्ड ने पिछले साल अफरीदी को राष्ट्रीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त करके गलती नहीं की थी। शहरयार ने कहा, पाकिस्तान में अफरीदी का दर्जा काफी बड़ा है और अतीत में उसने अकेले दम पर हमें मैच जिताए हैं। उसका चयन करना तार्किक था। यह स्वभाविक है कि टीम जब भी बड़ा मैच गंवाती है तो उसकी आलोचना होती है। लेकिन मुझे लगता है कि उसे सभी के समर्थन की जरूरत है। पीसीबी प्रमुख ने साथ ही पुष्टि की कि बोर्ड विश्व प्रतियोगिता के बाद कोच को बदलने की योजना बना रहा है।

शहरयार ने कहा, हम इसे देख रहे हैं। वकार यूनिस का अनुबंध जून तक है। मैंने इस मुद्दे पर वसीम अकरम और कुछ अन्य सीनियर खिलाडि़यों के साथ बात की है और उन्होंने कहा कि हम विदेशी को नियुक्त करें या स्थानीय कोच को, जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ नतीजे दे पाए। निजी तौर पर मुझे विदेशी कोच रखने में कुछ गलत नजर नहीं आता क्योंकि अतीत में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और बाब वूल्मर हमारे सर्वश्रेष्ठ कोच थे।

शहरयार ने इन सुझावों को भी खारिज किया कि टीम में किसी तरह की गुटबाजी है या कोई खिलाड़ी प्रेरित नहीं है। उन्होंने कहा, मैं आपसे कह दूं कि विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ एक बार फिर हारना निराशाजनक है लेकिन टीम में कोई गुटबाजी नहीं है और खिलाड़ी एकजुट और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हैं। पीसीबी प्रमुख को साथ ही कोलकाता में मैच से पहले पूर्व कप्तान इमरान खान को टीम से बातचीत के लिए आमंत्रित करने में कुछ गलत नजर नहीं आता। शहरयार ने कहा, मुझे इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता। इसका टीम प्रबंधन की जिम्मेदारियों से कुछ लेना देना नहीं है। इमरान बड़ा नाम हैं और वह खिलाडि़यों से सिर्फ इतना कहने आए थे कि सहज रहो और बड़े मैच में दबाव नहीं लो।

शहरयार ने साथ ही पुष्टि की कि टीम प्रबंधन ने इमरान के साथ टीम की बैठक के दौरान बल्लेबाजी क्रम में खुद को उपर भेजने की बात रखने के लिए उमर अकमल को फटकार लगाई है। पीसीबी प्रमुख ने साथ ही भारत और कोलकाता में पाकिस्तान टीम की सुरक्षा और मेहमाननवाजी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, हम टीम के लिए सुरक्षा इंतजामों से पूरी तरह संतुष्ट हैं और हमारा मानना है कि समय आ गया है कि दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखलाएं दोबारा शुरू की जाएं।

Latest Cricket News