A
Hindi News खेल क्रिकेट 7 साल बाद मैदान पर उतरे श्रीसंत, पहला विकेट लेने के बाद कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

7 साल बाद मैदान पर उतरे श्रीसंत, पहला विकेट लेने के बाद कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट

श्रीसंत ने लिखा  ''आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया...यह तो बस शुरुआत है..आपकी दुआओं की मुझे और जरूरत है..आपको और आपके परिवार को बहुत सारी रिस्पेक्ट।''  

After 7 years, Sreesanth landed on the field, after taking the first wicket, celebrate something lik- India TV Hindi Image Source : VIDEOGRAB - TWITTER/@SREESANTH36 After 7 years, Sreesanth landed on the field, after taking the first wicket, celebrate something like this 

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए एक बार फिर कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी की है। साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत पर पिछले साल ही बैन को हटाया गया था। इस टूर्नामेंट में श्रीसंत केरल की टीम से खेल रहे हैं और अपने पहले मैच में उन्होंने 29 रन खर्च कर एक विकेट झटका। जिस गेंद पर उन्होंने यह विकेट झटका वह काफी लाजवाब थी।

ये भी पढ़ें - Thailand Open : किदांबी श्रीकांत ने नाक से बहते खून के साथ शेयर की तस्वीर, आयोजकों पर लगाए गंभीर आरोप

इस विकेट का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और साथ ही अपने फैन्स को शुक्रिया भी कहा है।

वीडियो शेयर करते हुए श्रीसंत ने लिखा  ''आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया...यह तो बस शुरुआत है..आपकी दुआओं की मुझे और जरूरत है..आपको और आपके परिवार को बहुत सारी रिस्पेक्ट।''

ये भी पढ़ें - ICC Test Ranking : विराट कोहली से आगे निकले स्टीव स्मिथ, पंत ने भी लगाई लंबी छलांग

बता दें, पुदुचेरी के खिलाफ हुए इस मैच को केरल ने 6 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट का आगाज किया। पुदुचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे, जिसे केरल ने 10 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। 

बैन लगने से पहले श्रीसंत 27 टेस्ट, 52 वनडे और 10 टी-20 मैचों में भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - Thailand Open : अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी के साथ पहले ही दौर में हारी पीवी सिंधू

गेंदबाजी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3.62 की इकॉनमी से 87 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं वनडे क्रिकेट में श्रीसंत ने कुल 75 लिए। इस दौरान उनका औसत 33.44 का रहा था। इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में श्रीसंत को कुल 7 विकेट मिले।

वहीं आईपीएल में श्रीसंत अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को मिला कुल 44 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8.14 के इकॉनमी रेट से 40 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News