A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर कोहली ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, खिलाड़ियों को इस तरह से दी बधाई

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर कोहली ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, खिलाड़ियों को इस तरह से दी बधाई

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने आलोचकों को ट्वीट कर करारा जवाब दिया है।

India vs Australia, sports, virat kholi- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ VIRAT KOHLI Indian cricket team 

ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय टीम की 3 विकेट से ऐताहिसक जीत के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है। कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट के बाद वापस भारत आ गए थे। इसके बाद सीरीज के तीन मैचों में अजिंक्य राहणे ने टीम की कप्तानी और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

इस दमदार जीत के बाद विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ''शानदार जीत, हां. एडिलेड टेस्ट के बाद जो भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से कमतर मान रहे थे उन सबको खड़े होकर अब देखना चाहिए। टीम इंडिया ने दृढ़ आत्मविश्वास और जुझारूपन का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। टीम के सभी लड़कों का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। इस ऐतिहासिक पल का आनंद लिजिए। चीयर्स।''

आपको बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 369 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 336 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों की बढ़त हासिल की।

इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 294 रन बनाए और इस तरह भारत को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला, लेकिन ऋषभ पंत की दमदार 89 रनों की नाबाद पारी की मदद से भारत ने मैच के आखिरी दिन तीन विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।

पंत के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 91 रनों बेहतरीन पारी खेली जबकि चेतेश्वर पुजारा ने महत्वपूर्ण 56 रन बनाए।

Latest Cricket News