A
Hindi News खेल क्रिकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद बोले आजम, 'हमारे लिए था जरूरी'

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद बोले आजम, 'हमारे लिए था जरूरी'

बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी जीत के बाद कहा, यह जीत हमारे लिए बहुत आवश्यक थी। न्यूजीलैंड में बीती सीरीज बहुत अच्छी नहीं रही। हां, यह घरेलू परिस्थितियों में मिली जीत है लेकिन साउथ अफ्रीका एक शीर्ष टेस्ट टीम है।

Justin Langer disputes reports of dressing room divide in Australian camp- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BABAR AZAM Pakistan cricket team  

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत मुश्किल विदेशी सीजन के बाद टीम के लिए बेहद जरूरी थी। पाकिस्तान ने कराची में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया।

पाक टीम को हालांकि इससे पहले के न्यूजीलैंड दौरे में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 0-2 से हार मिली थी। पहला टेस्ट वह 101 रनों से हारी थी और दूसरे में उसे पारी की हार मिली थी।

बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी जीत के बाद कहा, यह जीत हमारे लिए बहुत आवश्यक थी। न्यूजीलैंड में बीती सीरीज बहुत अच्छी नहीं रही। हां, यह घरेलू परिस्थितियों में मिली जीत है लेकिन साउथ अफ्रीका एक शीर्ष टेस्ट टीम है। हमारे तेज गेंदबाजों, क्षेत्ररक्षकों, स्पिनरों और बल्लेबाजों में से हर किसी ने योगदान दिया और इसी कारण हम घर में जीत सके।"

 

Latest Cricket News