A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2020 से नाम वापस लेने के बाद केन रिचर्डसन ने दिया बड़ा बयान

IPL 2020 से नाम वापस लेने के बाद केन रिचर्डसन ने दिया बड़ा बयान

आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 से अपना नाम वापस लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने बताया है उनके लिए वास्तव में टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला कितना मुश्किल रहा।

<p>IPL 2020 से नाम वापस लेने...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IPL 2020 से नाम वापस लेने के बाद केन रिचर्डसन ने दिया बड़ा बयान

आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 से अपना नाम वापस लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने बताया है उनके लिए वास्तव में टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला कितना मुश्किल रहा।

केन रिचर्डसन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण UAE में होने वाले IPL 2020 से हटने का फैसला किया था। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रिचर्डसन की जगब ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा को अपनी टीम में शामिल किया।

रिचर्डसन ने बुधवार को साउथैम्पटन में कहा, "आईपीएल जैसी प्रतियोगिता से हटना हमेशा मुश्किल होता है। यह दुनिया की शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता है, इसलिए यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन जब मैंने बैठकर इसके बारे में सोचा, तो यह सही था।" 

लंका प्रीमियर लीग का 14 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा आयोजन : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया अभी जिस दौर से गुजर रही है वैसे में सही समय पर घर पहुंचने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। ऐसे में मैं अपने बच्चे के जन्म के समय बाहर नहीं रहना चाहता हूं। आईपीएल में नहीं खेल पाना निराशाजनक है लेकिन उम्मीद है कि इसके लिये आगे भी मौके मिलेंगे।’’

रिचर्डसन वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के 21 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं जो तीन T20I और 3 वनडे खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं। ज़ाम्पा के टीम में आने से RCB में पहले से ही मौजूद युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनरों को मजबूती मिलेगी। टीम के पास मोइन अली, पवन नेगी और अनकैप्ड शाहबाज अहमद जैसे स्पिनरों का भी विकल्प हैं।

एडम जांपा का ये दूसरा आईपीएल सीजन होगा। इससे पहले वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेल चुके हैं। उस वक्त जाम्पा ने 11 मैचों में 7.29 की इकॉनोमी रेट से 19 विकेट अपने नाम किए थे।

गौरतलब है कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और यह 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इससे पहले इसका आयोजन 29 मार्च को किया जाना था लेकिन कोरोना माहामारी के कारण इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया था।

Latest Cricket News