A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां नाबाद 148 रन बनाकर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का नया विश्व रिकार्ड बनाया।

<p>श्रीलंका के खिलाफ...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां नाबाद 148 रन बनाकर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का नया विश्व रिकार्ड बनाया।

विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने अपनी पारी में केवल 61 गेंदें खेली तथा 19 चौके और सात छक्के लगाये। हीली ने हमवतन मेग लैनिंग का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने इसी साल जुलाई में चेम्सफोर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाये थे।

ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 132 रन से जीतकर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हीली की तूफानी पारी और राचेल हेन्स के 41 रन की मदद से दो विकेट पर 226 रन बनाये और अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की।

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सात विकेट पर 94 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। आस्ट्रेलिया के लिये निकोला कैरी ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये।

Latest Cricket News