A
Hindi News खेल क्रिकेट राशिद खान के नाम दर्ज हुआ अद्भुत रिकॉर्ड, इमरान खान और शाकिब अल हसन को दी मात

राशिद खान के नाम दर्ज हुआ अद्भुत रिकॉर्ड, इमरान खान और शाकिब अल हसन को दी मात

राशिद खान ने अपनी कप्तानी के डेब्यू टेस्ट मैच में बल्ले से अर्धशतक और गेंदबाजी में पांच विकेट लेकर इमरान खान और शाकिब अल हसन को पछाड़ दिया है। 

राशिद खान- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ICC राशिद खान

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इस समय जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, छत्रग्राम में एक मात्र टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में अपनी दूसरी जीत की ओर अग्रसर है। अफगानिस्तान के इस बेहतरीन प्रदर्शन में उनके नए कप्तान राशिद खान का भी अहम रोल रहा है।

राशिद खान ने अपनी कप्तानी के डेब्यू टेस्ट मैच में बल्ले से अर्धशतक और गेंदबाजी में पांच विकेट लेकर इमरान खान और शाकिब अल हसन को पछाड़ दिया है। राशिद खान ने ये कारनामा 20 साल 352 दिन की उम्र में किया है। इससे पहले सबसे कम उम्र में ये कारनामा करने का रिकॉर्ड शाकिब के नाम था जिन्होंने 22 साल 115 दिन की उम्र में एक टेस्ट में 50 रन और पांच विकेट लिए थे।

उल्लेखनीय है,  राशिद खान ने टेस्ट मैचों में दूसरी बार पांच विकेट झटके जिससे अफगानिस्तान ने एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 205 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान ने पहली पारी में 342 रन बनाये थे और लंच तक उसने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 56 रन बना लिये जिससे उसकी कुल बढ़त 137 रन की हो गयी। 

खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए है और बांग्लादेश पर उनकी बढ़त 356 रन की हो गई है।

Latest Cricket News