A
Hindi News खेल क्रिकेट अमिताभ को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, सचिन बोले 'किरदार अनेक पर शहंशाह बस एक'

अमिताभ को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, सचिन बोले 'किरदार अनेक पर शहंशाह बस एक'

सचिन तेंदुलकर ने बिग बी को बधाई देते हुए उनकी फेमस फिल्म अग्निपथ का डायलोग इस्तेमाल किया है।

सचिन तेंदुलकर- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने के बाद अब सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देते हैं। हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर अलग ही अंदाज में बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने बिग बी को बधाई देते हुए उनकी फेमस फिल्म अग्निपथ का डायलोग इस्तेमाल किया है।

सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'विजय दीनानाथ चौहान, पूरा नाम। बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान। गांव मांडवा। उम्र 36......' यह एक ऐसी लाइन है, जो आज रौंगटे खड़े कर देती है। आप ऐसे ही दुनियाभर में लोगों के दिल जीतते रहे। किरदार अनेक पर शहंशाह बस एक।'

उल्लेखनीय है मंगलवार को सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्विटर पर अमिताभ को यह अवॉर्ड मिलने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था 'महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों को मनोरंजन और प्रेरणा दी है, उन्हें दादा साहब पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है। पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इससे बहुत खुश है।'

आपको बता दें, दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 से हुआ। उस वर्ष राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए आयोजित 17वें समारोह में पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया। वर्तमान में इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं।

Latest Cricket News