A
Hindi News खेल क्रिकेट इस खिलाड़ी को IPL में प्रति मैच 4 ओवर फ़ेंकने के मिलेंगे 12.25 करोड़ रुपये

इस खिलाड़ी को IPL में प्रति मैच 4 ओवर फ़ेंकने के मिलेंगे 12.25 करोड़ रुपये

IPL का दसवां सीज़न अगले महीने 5 अप्रैल से शुरु होने वाला है। क्रिकेट की दुनिया में ये एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है कि जो किसी खिलाड़ी को रातो रात करोड़पति बना देती है। ऐसा ही

Mills- India TV Hindi Mills

IPL का दसवां सीज़न अगले महीने 5 अप्रैल से शुरु होने वाला है। क्रिकेट की दुनिया में ये एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है कि जो किसी खिलाड़ी को रातो रात करोड़पति बना देती है। ऐसा ही एक खिलाड़ी है इंग्लैंड का टेमल मिल्स जिसने हाल ही तक अपनी ज़िंदगी ग़ुरबत में जी लेकिन अचानक IPL ने उसे करोड़पति बना दिया। 

जब IPL के लिए बोली लग रही थी तब टेमल मिल्स दुबई के एक होटल आराम फ़रमा रहे थे। तबी उन्होंने टीवी चलाया और जो देखा सुना उस पर उन्हें विश्वास ही नही हुआ। '' मैं अपने दोस्त के साथ टीवी पर नीलामी देख रहा था। बेन स्टोक्स भारी रकम में बिक गया। हम मेरी क़ीमत को लेकर मज़ाक करने लगे और तभी मेरी नीलामी हुई और एक हथोड़े की चोट के साथ वो हो गया जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था। मुझे 12 करोड़ 25 लाख रुपये में ख़रीद लिया गया और इसके बाद मेरे फ़ोन की घंटी लगातार बजनी शुरु हो गई।''

दिलचस्प बात ये है कि मिल्स का बेस प्राइस लगभग 50 लाख रुपये था लेकिन बोली लगते मामला करोड़ों में चला गया। उन्हें आख़िरकार बेंगलोर ने ख़रीदा। 24 साल के मिल्स ने दस साल पहले अपना पहला मैच खेला था। दो साल पहले ही मिल्स पीठ की रहस्मय तकलीफ़ की वजह से रिटायर होने की सोच रहा था।

इंग्लैंड के एक छोटे से क़स्बे में रहने वाला मिल्स जब 13 साल का था, वह सुबह 3 बजे उठकर बाजा़र में अपनी मां के साथ दुकान में काम करता था फिर स्कूल जाता था।  मिल्स का कहना है कि ये रकम इतनी बड़ी है कि अब वह बिना कर्ज़ लिए घर ख़रीद सकता है और अपनी मां और बहन की ज़िंदगी बेहतर बना सकता है। मेरी तो लाइफ ही बन गई।

मिल्स ने कहा, 'इसने तो मेरी ज़िंदगी का धारा ही बदल दिया। अगर मैं फ़िट रहता हूं तो मुझे नीलामी की 80 फ़ीसद रकम मिलना तय है, बाक़ी की रकम निर्भर करेगी कि मैं कितना खेलता हूं।

​बेंगलोर की टीम में मिल्स के साथी होंगे क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली जैसे घुरंधर बल्लेबाज़।

मिल्स ने बताया कि हाल ही में वह इंग्लैंड की टीम के साथ जब भारत के दौरे पर गए थे तब विराट ने उनसे एक भी शब्द नही कहा था। "मैं उनसे मिलने का इंतज़ार कर रहा हूं। वह संभवत: बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्हें मैंने बॉलिंग की है। मुझे अभी भी वो छक्का याद है जो उन्होंने नागपुर में मेरे सिर के ऊपर से लगाया था।''

Latest Cricket News