A
Hindi News खेल क्रिकेट कोच पद के लिए हुए इंटरव्यू के बारे में अनिल कुंबले ने कही यें बातें, जानिए

कोच पद के लिए हुए इंटरव्यू के बारे में अनिल कुंबले ने कही यें बातें, जानिए

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चली आ रही मुख्य कोच की खोज गुरुवार को टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले पर आ कर खत्म हो गई। कोच बनने के बाद कुंबले ने कहा कि इस पद के लिए साक्षात्कार देना तनावपूर्ण अनुभव था।

Image Source : ptianil kumble

लेग स्पिनर ने कहा कि उनकी कोशिश टीम में नेतृत्व करने वाले खिलाड़ियों को बनाने और कप्तान के दबाव को बांटने की होगी।

उन्होंने कहा, "कोच के लिए यह जरूरी है कि वह कप्तान के दबाव को साझा करे। कप्तान के पास काफी जिम्मेदारी होती है। उसे क्रिकेट से जुड़े और उससे इतर काफी काम करने होते हैं।"

कुंबले ने कहा, "भारतीय टीम में काफी समय तक रहने के बाद और मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह का अनुभव होने के बाद जब आप कोच बनते हैं तो सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी आप कोच रहते हैं। आपकी कोशिश शानदार और नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी बनाने की होती है।"

कुंबले ने कहा कि उन्होंने टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से बात की है और वह मिलकर वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले रणनीति पर काम करेंगे।

कुंबले ने कहा, "हमारे सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला है। इस समय इस पर हमारा ध्यान है।"

भारत के सबसे सफल गेंदबाज ने कहा, "मैंने विराट से बात की है। एमएस (धौनी) जिम्बाब्वे से लौटने वाली फ्लाइट में होंगे। दौरे पर जाने से पहले बेंगलुरु में शिविर लगाना और रणनीति बनाना और वेस्टइंडीज के लिए तैयार होना अच्छा होगा।"

उन्होंने कहा, "गेंदबाजी, 20 विकेट लेना टेस्ट क्रिकेट में आपको मैच जीता सकता है। इस पर हमारा ध्यान होगा। बल्लेबाजी, हमारे पास कुछ शानदार बल्लेबाज हैं। मेरा मानना है कि इस टीम में काफी प्रतीभा है। यह युवा टीम है और युवा कप्तान पर इसकी जिम्मेदारी है।"

उन्होंने कहा, "मैं विराट और धौनी के साथ काम करने को तैयार हूं। भारत में काफी टेस्ट मैच होने हैं। उन पर भी हमारा ध्यान है।"

45 वर्षीय कुंबले ने कहा कि उनकी कोशिश योग्य खिलाड़ी बनाने की होगी।

कुंबले ने कहा, "वे पहले से ही अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। मैं अपने सुझाव दूंगा, लेकिन उन्हें खिलाड़ियों पर थोपूंगा नहीं। मेरा काम खिलाड़ियों को वह जो मानते हैं या मैं जो मानता हूं, उस बात पर अमल करने के लिए राजी करना होगा। अंत में उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। हम जिस बात पर राजी होते हैं, अगर टीम उसकी जिम्मेदारी नहीं लेती है तो यह काम नहीं करेगा।"

Latest Cricket News