A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia XI v World XI : मार्च में खेले जाएंगे Asia XI vs World XI के बीच दो मैच, 5 भारतीय खिलाड़ी होंगे शामिल

Asia XI v World XI : मार्च में खेले जाएंगे Asia XI vs World XI के बीच दो मैच, 5 भारतीय खिलाड़ी होंगे शामिल

बांग्लादेश अपने संस्थापक पिता शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए इसका आयोजन कर रहा है।

Asia XI v World XI: Two matches between Asia XI vs World XI to be played in March, 5 Indian players - India TV Hindi Image Source : GETTY Asia XI v World XI: Two matches between Asia XI vs World XI to be played in March, 5 Indian players to be included

एशिया इलेवन बनाम वर्ल्ड इलेवन के बीच मार्च 2020 में दो टी20 मैच का आयोजन होगा। इन दोनों मैच की तारीक का ऐलान हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला मैच 18 मार्च तो दूसरा मैच 21 मार्च को शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश अपने संस्थापक पिता शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए इसका आयोजन कर रहा है। 

बीसीसीआई के के संयुक्त सचिव जॉर्ज ने पिछले साल दिसंबर में कहा था , ‘हमें यह जानकारी है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी एशिया एकादश का हिस्सा नहीं होंगे। यह संदेश है, इसलिए कोई सवाल नहीं उठता कि दोनों देश (भारत-पाकिस्तान) एकसाथ खेलें। सौरव गांगुली तय करेंगे कि भारत के 5 खिलाड़ी एशिया एकादश का हिस्सा होंगे।’

वहीं पीसीबी प्रवक्ता ने सफाई देते हुए बयान दिया था,‘‘इन मैचों को लेकर कुछ गलतफहमी है। हमारे खिलाड़ियों को न्यौता मिला है लेकिन चूंकि ये मैच पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान हो रहे हैं तो हमारे खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे।’’ 

रिपोर्टों के अनुसार बीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई एमएस धोनी, विराट कोहली, जसप्रित बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और रोहित शर्मा को भेज दे। अब अंतिम फैसला सौरव गांगुली पर है वह किन खिलाड़ियों को इस मैच के लिए बांग्लादेश भेजेंगे।

बता दें, मार्च में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर होगी और एशिया इलेवन बनाम वर्ल्ड इलेवन के बीच 18 मार्च को जो पहला टी20 मैच खेला जाना है उसी दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे मैच भी है।

Latest Cricket News