A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs IND : वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए दो हिस्सों में बटी ऑस्ट्रेलियाई टीम, मैथ्यू वेड ने कही ये बात

AUS vs IND : वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए दो हिस्सों में बटी ऑस्ट्रेलियाई टीम, मैथ्यू वेड ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम इस समय दो स्थानों पर ट्रेनिंग पर रही है। एक समूह मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन में सिडनी क्रिकेट मैदान पर ट्रेनिंग कर रहा है।

AUS vs IND: Australian team divided into two parts for ODI series preparations, Matthew Wade said th- India TV Hindi Image Source : AP AUS vs IND: Australian team divided into two parts for ODI series preparations, Matthew Wade said this

सिडनी। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अलग-अलग समूह में ट्रेनिंग को बाध्य होना पड़ा है लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा कि टीम ‘कोई बहाना नहीं बनाएगी’ क्योंकि खिलाड़ी इतने अनुभवी हैं कि इस तरह की स्थिति से निपट सकें। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम इस समय दो स्थानों पर ट्रेनिंग पर रही है। एक समूह मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन में सिडनी क्रिकेट मैदान पर ट्रेनिंग कर रहा है। यूएई में हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास से गुजर रहे हैं और सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। 

वेड ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा,‘‘हमने कुछ हद तक इस तरह की स्थिति का सामना पहले भी किया है लेकिन मौजूदा स्थिति पहले की स्थिति से बिलकुल अलग है। यह टीम लंबे समय से साथ है, विशेषकर अंतिम एकादश, इसलिए हम शुक्रवार सुबह उतरेंगे और सभी को अपनी भूमिका पता है। हमारी ओर से कोई बहाना नहीं है।’’ 

ये भी पढ़ें - पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने की भविष्यवाणी, बताया कितनी कड़ी होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

दोनों समूह गुरुवार को एक साथ आएंगे और पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शुक्रवार को खेला जाएगा और ऐसे में खिलाड़ियों के पास एक समूह के रूप में अभ्यास करने का समय नहीं होगा। 

दूसरी तरफ भारतीय टीम भी यूएई से आने के बाद पृथकवास से गुजर रही है और सीमित ओवरों की टीम के अलावा टेस्ट टीम भी एक समूह के रूप में ट्रेनिंग कर रही है। 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पुकोवस्की नहीं बर्न्स ही करेंगे ओपनिंग, कोच ने दिए संकेत

वेड ने कहा,‘‘भारत भी पृथकवास में है लेकिन उन्हें एक साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिल रहा है जो हमारी स्थिति से थोड़ा अलग है।’’ 

कप्तान आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया का एकदिवसीय शीर्ष क्रम काफी मजबूत है जिसमें एलेक्स कैरी विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे और ऐसे में अक्टूबर 2017 में अपना पिछला एकदिवसीय खेलने वाले वेड की नजरें चार दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला पर टिकी है। 

Latest Cricket News