A
Hindi News खेल क्रिकेट टी20 में 200 रन बनाने से चूका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, फिर भी बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 में 200 रन बनाने से चूका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, फिर भी बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 229 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर जिम्बाब्वे को 20 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन पर रोक दिया।

<p>ऑस्ट्रेलिया</p>- India TV Hindi ऑस्ट्रेलिया

हरारे: टी-20 क्रिकेट में एरॉन फिंच (172) खेली गई अब तक सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी और एंड्रयू टाई (3/12) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार मेजबान जिम्बाब्वे को 100 रन से हराकर टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 229 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर जिम्बाब्वे को 20 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन पर रोक दिया। जिम्बाब्वे के लिए सोलोमोन मिरे ने 19 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 28 और पीटर मूर ने 11 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन का योगदान दिया। एरॉन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के लिए टाई ने 12 रन पर तीन विकेट लेकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। इसके अलावा एश्टन एगर ने 16 रन पर दो विकेट हासिल किए। बिली स्टेनलेक, झिये रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक विकेट मिला। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 229 रन का विशाल स्कोर बनाया। फिंच ने 76 गेंदों पर 16 चौकों और 10 छक्के लगाए। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च पारी है। 

इससे पहले यह रिकॉर्ड फिंच के ही नाम था। फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में 156 रन की पारी खेली थी।

फिंच के अलावा डी आर्शी शॉर्ट ने 42 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्के के सहारे 46 रन बनाए। फिंच मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Latest Cricket News