A
Hindi News खेल क्रिकेट हेडिंग्ले में मिली हार के बाद ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर

हेडिंग्ले में मिली हार के बाद ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर

इस मैच में इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स ने 135 रन की करिश्माई पारी खेलकर हार की कगार पर पहुंचने के बावजूद जीत दर्ज की। 

हेडिंग्ले में मिली हार के बाद ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE हेडिंग्ले में मिली हार के बाद ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर 

मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के हाथों हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट में मिली हार के बाद वह ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे। इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स ने 135 रन की करिश्माई पारी खेलकर हार की कगार पर पहुंचने के बावजूद जीत दर्ज की। 

लैंगर ने क्रिकेट डॉटकाम डाट एयू से कहा, ‘‘यह सप्ताह काफी चुनौतीपूर्ण रहा। मुझे कोचिंग में मजा आया क्योंकि या तो आप हार का गम मनाते रहिये या उसे भुलाकर अगली चुनौती के लिये तैयार हो जाइये।’’ 

इंग्लैंड के लिये स्टोक्स और जैक लीच ने दसवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की थी। लैंगर ने कहा, ‘‘यह सबसे कठिन था क्योंकि हम जीत के इतने करीब थे। उसके बाद मैं शारीरिक रूप से बीमार महसूस कर रहा था। उसके बाद मैं अपने कमरे में गया और मुझे समझ नहीं आया कि रोऊं या कमरा तोड़ डालूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबा और कठिन दौरा है लेकिन हम एकजुट होकर अगले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।’’

Latest Cricket News