A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे कप में हुआ बड़ा हादसा, मैदान में घायल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे कप में हुआ बड़ा हादसा, मैदान में घायल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

एगर जैसे ही गेंद को लपकने वाले थे, वैसे ही गेंद उनके हाथों से छिटक कर उनके नाक और आंखों के बीच जा लगी। इसके बाद उनके नाक से खून आने लगा।

Ashton Agar- India TV Hindi Image Source : CRICKET.COM.AU Ashton Agar

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ लेफ्ट स्पिनर एश्टन एगर मार्श वनडे कप घरेलू टूर्नामेंट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। क्रिकेट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एगर साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान उस समय चोटिल हो गए जब वह अपने भाई वेस एगर का कैच लपक रहे थे।

एगर जैसे ही गेंद को लपकने वाले थे, वैसे ही गेंद उनके हाथों से छिटक कर उनके नाक और आंखों के बीच जा लगी। इसके बाद उनके नाक से खून आने लगा।

इसके तुरंत बाद बल्लेबाजी कर रहे एश्टन एगर के भाई वेस एगर उनके पास दौड़े चले आए तो वहीं गेंदबाजी कर रहे जाएल रिचर्डसन ने मेडिकल टीम को तुरंत इशारा कर बुलाया।

वेस एगर ने कहा कि वह इस घटना स्तब्ध हैं, लेकिन अपने भाई से बात करने के बाद उनके जान में जान आई।

22 वर्षीय वेस ने कहा, "वह गिर गए और उनका सनग्लासेस भी टूट गया। डॉक्टर उसे टांके लगाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसे प्लास्टिक सर्जन पर छोड़ देगा। मैं जरा सा भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं, लेकिन शुक्र है कि वह ठीक हैं।"

Latest Cricket News