A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मिला बेहद खतरनाक गेंदबाज, डेब्यू मैच में ही बरपाया कहर

ऑस्ट्रेलिया को मिला बेहद खतरनाक गेंदबाज, डेब्यू मैच में ही बरपाया कहर

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के झाए रिचर्डसन को डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने डेब्यू मैच में ही अपना कमाल दिखा दिया।

Jhye Richardson- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jhye Richardson

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट भले ही बेहद खराब दौर से गुजर रहा है टीम लगातार हार रही है और स्टार खिलाड़ी भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम साबित हो रहे हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम को अच्छी खबर मिली और झाए रिचर्डसन के रूप में बेहतरीन और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिल गया। रिचर्डसन ने अपने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और खबर लिखे जाने तक 3 विकेट झटक लिए थे। रिचर्डसन की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने श्रीलंका का स्कोर 66 रन पर ही पांच विकेट हो गया था। रिचर्डसन ने दिनेश चांदीमल (5), कुसल मेंडिस (14) और दनंजय डी सिल्वा (5) के विकेट हासिल किए।

22 साल के रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और इसके बाद ही उन्हें चोटिल जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया था। रिचर्डसन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपनी प्रतिभा का सबूत दिया। रिचर्डसन को खेलने में श्रीलंका के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे और यही वजह रही कि उन्हें आसानी से विकेट मिलते रहे।

रिचर्डसन ने हाल ही में खत्म भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 मैचों में 18.66 की औसत के साथ 6 विकेट हासिल किए थे। उनका बेस्ट 26 रन देकर 4 विकेट रहा था। यही नहीं, रिचर्डसन ने तीनों मैचों में भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट किया था। रिचर्डसन के अब तक के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में कुल 13 विकेट हासिल किए हैं। साफ है कि ऑस्ट्रेलिया को अब रिचर्डसन के रूप में शानदार गेंदबाज मिल गया है और टीम चाहेगी कि ये गेंदबाज लंबी रेस का घोड़ा साबित हो।

Latest Cricket News