A
Hindi News खेल क्रिकेट Australia vs Sri Lanka, 2nd Test: सिर में बाउंसर लगने से मैदान पर ही गिर गए दिमुथ करुणारत्ने, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

Australia vs Sri Lanka, 2nd Test: सिर में बाउंसर लगने से मैदान पर ही गिर गए दिमुथ करुणारत्ने, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

कमिंस श्रीलंका की पहली पारी का 31वां ओवर फेंक रहे थे। इस दौरान उन्होंने 142 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से एक गेंद फेंकी जो सीधे जा कर करुणारत्ने के हेलमेट पर लगी।

सिर में बाउंसर लगने से मैदान पर ही गिर गए दिमुथ करुणारत्ने, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर- India TV Hindi Image Source : AP सिर में बाउंसर लगने से मैदान पर ही गिर गए दिमुथ करुणारत्ने, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रह दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। दरअसल मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने चोटिल हो गए। शनिवार को मैच के दौरान पैट कमिंस की एक बाउंसर उनके हैलमेट के पिछले हिस्से में लगी जिससे करुणारत्ने वहीं मैदान पर ही गिर गए। करुणारत्ने को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी जांच चल रही है।

कमिंस श्रीलंका की पहली पारी का 31वां ओवर फेंक रहे थे। इस दौरान उन्होंने 142 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से एक गेंद फेंकी जो सीधे जा कर करुणारत्ने के हेलमेट पर लगी। गेंद लगने के बाद करुणारत्ने मैदान पर ही गिर पड़े। करुणारत्ने को ये खतरनाक गेंद गर्दन के ऊपर लगी। अंपायरों ने तुरंत ही मेडिकल टीम को मैदान पर बुलाया। हालांकि उन्हें दर्द ज्यादा था इसलिए करुणारत्ने को स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।

Image Source : APसिर में बाउंसर लगने से मैदान पर ही गिर गए दिमुथ करुणारत्ने, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

आस्ट्रेलिया ने यहां मानुका ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जोए बर्न्‍स (180), ट्रेविस हेड (161) और कुर्टिस पेटरसन (नाबाद 114) के शतकों के दम पर आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 534 रनों पर घोषित की। दिन का खेल खत्म होने तक उसने श्रीलंका के तीन विकेट 123 रनों पर ही चटका दिए हैं। स्टम्प्स तक कुशल परेरा 11 और धनंजय डी सिल्वा एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

Image Source : APसिर में बाउंसर लगने से मैदान पर ही गिर गए दिमुथ करुणारत्ने, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

 

Latest Cricket News