A
Hindi News खेल क्रिकेट Australia vs Sri Lanka: 57 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर डेविड वॉर्नर ने कर ली विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की बरारबी

Australia vs Sri Lanka: 57 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर डेविड वॉर्नर ने कर ली विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की बरारबी

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन टी20 मैच की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीतकर मेहमानों का सूपड़ा साफ किया है।

David Warner, Australia vs Sri Lanka, Sri Lanka vs Australia, David Warner Records, David Warner Equ- India TV Hindi Image Source : GETTY इस मैच में डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर नाबाद 57 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन टी20 मैच की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीतकर मेहमानों का सूपड़ा साफ किया है। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर नाबाद 57 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वॉर्नर ने इस सीरीज में काफी उम्दा प्रदर्शन करते हुए 217 रन ठोंके और उनको इसी लाजवाब प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

डेविड वॉर्नर ने अपने इस धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आइए डालते हैं इनपर एक नजर-

-टी20 इंटरनेशन में वॉर्नर के 2000 रन : अपनी 57* रन की इस धमाकेदार पारी के साथ डेविड वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे किए और साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो इंटरनेशनल स्तर पर टी20 में 2000 रन पूरे करने वाले वॉर्नर 6ठें खिलाड़ी बने हैं। इस सूची में विराट कोहली (2450 रन), रोहित शर्मा (2443 रन), मार्टिन गुप्टिल (2285 रन), शोएब मलिका (2263 रन) और ब्रेंडन मैक्कुलम (2140 रन) हैं।

- छक्कों का शतक : वॉर्नर ने अपनी इस पारी में एक छक्का लगाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे किए और वो ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर से पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट कर चुके हैं। गिलक्रिस्ट के नाम 105 छक्के हैं।

- द्विपक्षीय सीरीज में तीन लगातार 50 रन बनाने का रिकॉर्ड- वॉर्नर ने इस सीरीज में नाबाद 100, 60 और 57 रन की पारी खेली और वो इसी के साथ एक द्वीपक्षीय सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा भारतीय कप्तान विराट कोहली (90*, 59* and 50 vs Australia in 2015/16) और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (53, 66 & 104 vs West Indies in 2017/18) कर चुके हैं।

- बिना आउट हुए टी20 में सबसे ज्यादा रन : वॉर्नर ने इस सीरीज में 217 रन ठोंके और इस दौरान वो एक बार भी आउट नहीं हुए। इसी के साथ वॉर्नर ने बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे उनके साथी सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (240) और हाशिम आमला (224) है। 

Latest Cricket News