A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोच ने दर्शकों से की भावुक अपील, बोले- स्मिथ, वॉर्नर पर फब्तियां न कसें, वे बड़ी कीमत चुका चुके हैं

ऑस्ट्रेलिया कोच ने दर्शकों से की भावुक अपील, बोले- स्मिथ, वॉर्नर पर फब्तियां न कसें, वे बड़ी कीमत चुका चुके हैं

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया कोच ने दर्शकों से की भावुक अपील, बोले- स्मिथ, वॉर्नर पर फब्तियां न कसें, वे बड़ी कीमत चु- India TV Hindi Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया कोच ने दर्शकों से की भावुक अपील, बोले- स्मिथ, वॉर्नर पर फब्तियां न कसें, वे बड़ी कीमत चुका चुके हैं

ब्रिस्टल। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने दर्शकों से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के प्रति सम्मान दिखाने का आग्रह किया और उन पर फब्तियां नहीं कसने की अपील की। पूर्व सलामी बल्लेबाज लैंगर ने कहा कि वे पहले ही अपनी गलती का खामियाजा भुगत चुके हैं। 

लैंगर ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘आप (मीडिया) सम्मान हासिल की बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि लोग भी सम्मान दिखाएं।’’ ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, ‘‘उन्होंने गलती की और वे उसकी बड़ी कीमत चुका चुके हैं।’’ 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। 4 बार की वर्ल्ड कप वितेजा ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्मिथ और वॉर्नर की वापसी के बाद से हर कोई टीम को प्रबल दावेदारों में से एक मान रहा है। 

(With PTI Input)

Latest Cricket News