A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL करार के लिये कोहली के साथ नरमी बरतने वाली बात से सहमत नहीं कंगारू कप्तान पेन

IPL करार के लिये कोहली के साथ नरमी बरतने वाली बात से सहमत नहीं कंगारू कप्तान पेन

टिम पेन ने कप्तान माइकल क्लार्क के उन दावों को बिलकुल सच नहीं मानते कि खिलाड़ी अपने आईपीएल करार को बचाने के लिये भारतीय कप्तान पर छींटाकशी करने से डर रहे थे।

<p>IPL करार के लिये कोहली...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IPL करार के लिये कोहली के साथ नरमी बरतने वाली बात से सहमत नहीं कंगारू कप्तान पेन

होबार्ट। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम विराट कोहली को बिना वजह के उकसाना नहीं चाहती लेकिन मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम पेन पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के उन दावों को बिलकुल सच नहीं मानते कि खिलाड़ी अपने आईपीएल करार को बचाने के लिये भारतीय कप्तान पर छींटाकशी करने से डर रहे थे। पेन ने क्लार्क के उन दावों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि उनकी टीम आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ बड़ी धनराशि के अनुबंधों के कारण कोहली को उकसा नहीं रही थी।

पेन ने कहा कि 2018-19 श्रृंखला के दौरान यह रणनीतिक फैसला था और इसके पीछे कोई और मकसद नहीं था। पेन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘मैंने ज्यादा लोगों को विराट के साथ ज्यादा अच्छा व्यवहार करते हुए नहीं देखा था या फिर उन्हें आउट नहीं करने की कोशिश करते हुए नहीं देखा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस भी गेंदबाज के हाथ में गेंद होती या फिर जब हम बल्लेबाजी करते, हम अपना सर्वश्रेष्ठ करके ऑस्ट्रेलिया के लिये जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करते। मुझे नहीं पता कि कौन उनके लिये आसान था, हम निश्चित रूप से उसे उकसाकर किसी तरह की लड़ाई नहीं करना चाहते थे क्योंकि हमें लगता था कि ऐसा करने से वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है।’’

भारत को अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसमें उसे चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। पेन ने कहा, ‘‘कौन जानता है कि इस श्रृंखला में क्या होगा और हमने डाक्यूमेंट्री में देखा कि उन में से कुछ मैचों के दौरान भी काफी तनाव था। मैं भी निश्चित रूप से खुद को नहीं रोक रहा था लेकिन इस समय आईपीएल इतना बड़ा नहीं है इसलिये मेरे पास गंवाने के लिये कुछ नहीं है।’’

Latest Cricket News