A
Hindi News खेल क्रिकेट वनडे सिरीज़ के लिए आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची भारत

वनडे सिरीज़ के लिए आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सिरीज़ शुरु होने में हफ्ते भर से भी कम वक्त रह गया है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ी शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे।

Australia- India TV Hindi Australia

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सिरीज़ शुरु होने में हफ्ते भर से भी कम वक्त रह गया है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ी शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया टीम के नाथन कोल्टर-नाइल, जेम्स फॉकनर, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा और केन रिचर्डसन कल देर रात चेन्नई पहुंचे।
हालांकि केन रिचर्डसन का नाम पहले भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में नहीं था, लेकिन तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई। ऑस्ट्रेलिया के सफल तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले ही टीम से बाहर हैं, ऐसे में टीम को अतिरिक्त पेसर की जरूरत थी।

कप्तान स्टीव स्मिथ समेत शेष ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को भारत पहुंच जाएगी। गौरलतब है कि स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई है। टीम बांग्लादेश से सीधा ही भारत पहुंचेगी। 17 सितंबर को भारत के साथ सीरीज शुरू करने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के साथ एक अभ्यास मैच खेलना है। गुरकीरत मान की कप्तानी में प्रेसीडेंट इलेवन और स्मिथ की टीम के बीच ये मैच 12 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एश्टन आगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉकनर, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा और केन रिचर्डसन।

Latest Cricket News