A
Hindi News खेल क्रिकेट मिकी आर्थर का बेटा कहे जाने पर भड़के बाबर आजम, महिला पत्रकार को कहा- हद में रहो

मिकी आर्थर का बेटा कहे जाने पर भड़के बाबर आजम, महिला पत्रकार को कहा- हद में रहो

महिला पत्रकार ने बाबर आजम को मिकी आर्थर का बेटा कहा जिसके बाद बाबर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने महिला पत्रकार को हद में रहने की सलाह दे डाली।

Babar Azam- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Babar Azam

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सोशल मीडिया पर एक महिला पत्रकार पर भड़कते नजर आए। बाबर आजम के गुस्से के पीछे की वजह महिला पत्रकार का वो ट्वीट था जिसमें उन्होंने बाबर आजम को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मिकी आर्थर का बेटा कह दिया। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर के 17वें मैच में पहला शतक लगाया और इसके बाद महिला पत्रकार जैनाब अब्बास ने ट्वीट करते हुए कहा, 'शानदार बल्लेबाजी बाबर आजम, ये देखकर अच्छा लगा कि अपने बेटे के शतक बनाने पर मिकी आर्थर को खुशी मनाते देख खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी।' 

Highlights

  • महिला पत्रकार पर भड़का बाबर आजम का गुस्सा
  • महिला पत्रकार ने बाबर आजम को मिकी आर्थर का बेटा कहा
  • बाबर आजम ने 17वें टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया है

बस फिर क्या था जैनाब के इस ट्वीट पर बाबर आजम ने अपना आपा खो दिया और पत्रकार पर जमकर भड़कते नजर आए। बाबर आजम ने पत्रकार के ट्वीट पर जबाव देते हुए लिखा, 'कुछ भी लिखने से पहले सोच लिया करो और अपनी हद पार करने की कोशिश मत करो।'

आपको बता दें कि बाबर आजम को पाकिस्तान का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। लेकिन वो 16 टेस्ट मैच में एक भी शतक नहीं लगा सके थे। बाबर के बल्ले से पहला शतक 17वें मैच में आया है। भले ही बाबर ने 17वें टेस्ट में पहला शतक लगाया लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो प्रतिभाशाली बल्लेबाज नहीं है। 

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 35.14 की औसत से 949 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। साल 2018 में बाबर ने 6 टेस्ट मैचों में 67.71 की औसत से 474 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। बाबर आजम का रिकॉर्ड दिखाता है कि वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आने वाले समय में वो अपने देश के लिए कई बड़ी पारी खेलने का दम रखते हैं।

Latest Cricket News