A
Hindi News खेल क्रिकेट फाफ डु प्लेसिस के लिए आई बुरी खबर, छिन सकती है सीमित ओवर से कप्तानी

फाफ डु प्लेसिस के लिए आई बुरी खबर, छिन सकती है सीमित ओवर से कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस आगामी भारत दौरे पर भी टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस- India TV Hindi Image Source : PTI विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस आगामी भारत दौरे पर भी टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के कार्यकारी निदेशक कौरी वान जिल ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। 

जिल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डु प्लेसिस भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में भी टीम के कप्तान बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में किसी और को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

जिल ने कहा, "फाफ टेस्ट टीम के कप्तान होंगे। लेकिन हमें भविष्य की तरफ देखना होगा और 2023 की योजना पर काम करना होगा।" 

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में होगा। जबकि टेस्ट सीरीज दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरू होगी। 

Latest Cricket News