A
Hindi News खेल क्रिकेट COVID-19 खतरे के बीच बांग्लादेश के क्रिकेटर 19 जुलाई से शुरु करेंगे व्यक्तिगत ट्रेनिंग

COVID-19 खतरे के बीच बांग्लादेश के क्रिकेटर 19 जुलाई से शुरु करेंगे व्यक्तिगत ट्रेनिंग

पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम सहित बांग्लादेश के नौ खिलाड़ी रविवार से चार स्थानों पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग बहाल करेंगे।

<p>COVID-19 खतरे के बीच...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCBTIGERS COVID-19 खतरे के बीच बांग्लादेश के क्रिकेटर 19 जुलाई से शुरु करेंगे व्यक्तिगत ट्रेनिंग

पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम सहित बांग्लादेश के नौ खिलाड़ी रविवार से चार स्थानों पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग बहाल करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी घोषणा की। बीसीबी के बयान के अनुसार बोर्ड ने जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले चरण के अभ्यास सत्र के लिये चार स्थल तैयार किये हैं।

बयान के अनुसार, ‘‘खिलाड़ी अकादमी में दौड़ने के अलावा जिम सत्र में हिस्सा लेंगे और इंडोर सेंटर में बल्लेबाजी करेंगे। तीन अन्य स्थलों पर केवल दौड़ने और जिम की सुविधा उपलब्ध है। ’’ 

मुश्फिकुर, इमरूल कायेस, मोहम्मद मिथुन, शफीयुल इस्लाम ढाका में जबकि सैयद खालिद अहमद और नसुम अहमद सिलहट में अभ्यास करेंगे। मेहदी हसन और नुरूल हसन खुलना में जबकि नईम हसन चटगांव में अभ्यास करेंगे। पिछले महीने बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफी मुर्तजा के अलावा पूर्व खिलाड़ी नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे। 

Latest Cricket News