A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश अंडर-19 टीम के क्रिकेटर इफ्तिकार हुसैन कोरोना वायरस से पाए गए संक्रमित

बांग्लादेश अंडर-19 टीम के क्रिकेटर इफ्तिकार हुसैन कोरोना वायरस से पाए गए संक्रमित

इफ्तिकार के साथ 15 अन्य क्रिकेटरों की भी जांच की गई लेकिन उन्हें छोड़कर बाकी सभी निगेटिव पाए गए हैं। 

Iftekhar Hossain, cricket news, latest updates, Bangladesh, national camp, coronavirus, Covid-19, Ta- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCB BCB

बांग्लादेश अंडर-19 टीम के क्रिकेटर इफ्तिकार हुसैन कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इफ्तिकार का शेरे बंगाल स्टेडियम में शुरू होने वाले ट्रेनिंग कैंप के दूसरे बैच में टेस्ट हुआ जिसमें उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कोविड-19 की रिपोर्ट के बाद उन्हें एक अलग कमरे में क्वारंटीन कर दिया गया है।

इफ्तिकार के साथ 15 अन्य क्रिकेटरों की भी जांच की गई लेकिन उन्हें छोड़कर बाकी सभी निगेटिव पाए गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा यह कैंप 23 अगस्त से आयोजित किया जाएगा। वहीं पहले बैच का कोविड-19 टेस्ट 16 अगस्त को किया गया था जिसमें सभी निगेटिव पाए गए थे।

इस घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी एमए कैसर ने कहा, ''कोविड-19 जांच प्रकिया के दौरान एक खिलाड़ी पॉजिटिव पया गया है जिसका नाम इफ्तिकार हुसैन है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा लागू मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। वह पूरी तरह से स्वास्थ है और हम उनक पर निगरानी बनाए हुए हैं।''

उन्होंने कहा, ''क्वारंटीन के दौरान इफ्तिकार हुसैन को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा और बोर्ड फिर से उनका टेस्ट कराने के बाद आगे का कोई फैसला लेगा।''

वहीं इस ट्रेनिंग कैंप के लिए तीसरे बैच का टेस्ट 20 अगस्त को किया जना है। आपतो बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में बांग्लादेश के कई सीनियर खिलाड़ी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। 

Latest Cricket News