A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश टीम के स्पिनर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार क्रिकेट इतिहास में हुआ ऐसा

बांग्लादेश टीम के स्पिनर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार क्रिकेट इतिहास में हुआ ऐसा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया। दूसरे टेस्ट मैच को बांग्लादेश ने एक पारी और 184 रनों से अपने नाम कर लिया।

Shakib Al Hasan- India TV Hindi Image Source : AP Shakib Al Hasan celebrates with team mates

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने एक पारी और 184 रनों से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली। वहीं, बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने इस सीरीज में वर्ल्ड रिकॉऱ् भी बना डाला। बांग्लादेश के स्पिनर्स ने इस सीरीज में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इससे पहले कोई नहीं कर सका था।

बांग्लादेश के स्पिनर्स ने लिए 40 विकेट: बांग्लादेश के स्पिनर्स ने इस सीरीज में कुल 40 विकेट लिए। ये पहली बार है जब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक टीम की तरफ से सारे 40 विकेट स्पिनर्स ने लिए। इस पूरी सीरीज में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों को एक भी विकेट हासिल नहीं हुए। 

बांग्लादेश की तरफ से दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मेहिदी हसन ने 7 और शाकिब अल हसन ने 3 विकेट झटके। तो वहीं, दूसरी पारी में मेहिदी हसन ने 5, तजिउल इस्लाम ने 3 और नईम हसन, शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

बांग्लादेश ने एक पारी 184 रन से जीता मैच: बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। मुकाबले को मेजबान टीम ने एक पारी और 184 रन से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 508 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 111 और दूसरी पारी 213 रनों पर सिट गई।

Latest Cricket News