A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा को उम्मीद, वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे शाकिब अल हसन

बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा को उम्मीद, वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को उम्मीद है कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन गुरुवार से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अच्छा करेंगे। 

Bangladeshi captain Musharraf Murtaza hopes Shakib Al Hasan to be good at World Cup- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE Bangladeshi captain Musharraf Murtaza hopes Shakib Al Hasan to be good at World Cup

कार्डिफ। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को उम्मीद है कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन गुरुवार से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अच्छा करेंगे। मौजूदा समय में वर्ल्ड नंबर वन ऑलराउंडर शाकिब मंगलवार को भारत के साथ खेले गए अभ्यास मैच में कुछ अच्छा नहीं कर पाए थे। बल्लेबाजी में वह शून्य पर बोल्ड हो गए थे जबकि गेंदबाजी में उन्होंने छह ओवर में 58 रन देकर दो विकेट लिए थे।

क्रिकइंफो ने मशरफे के हवाले से लिखा, "शाकिब का दिन अच्छा नहीं था, लेकिन उनके पास वापसी करने का अच्छा अनुभव है।" 

तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने पहले पांच ओवर में 19 रन देकर सफलता अपने नाम की, जोकि फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के बाद से उनका अच्छा प्रदर्शन था। 

कप्तान ने कहा, " उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की और 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंद की। अगर वह इसी तरह गेंदबाजी करते हैं तो हमारी गेंदबाजी इकाई काफी मजबूत बन सकती है। हम नई गेंद से उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं।" 

मुस्तफिजुर ने पिछले साल सितंबर में एशिया कप में 10 विकेट चटकाए थे, लेकिन उसके बाद से उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है। 

मशरफे ने कहा, "हाल के समय में मेहंदी हसन मिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। इस मैच में हमने अपने सभी स्पिनरों को मुश्किल परिस्थितियां देने की कोशिश कीं ताकि टूर्नामेंट में आगे आने वाले मैच में वह मानिसक रूप से हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें।" 

Latest Cricket News