A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश ने उड़ाया टीम इंडिया का मज़ाक, पोस्ट की अपमानजनक तस्वीरें !

बांग्लादेश ने उड़ाया टीम इंडिया का मज़ाक, पोस्ट की अपमानजनक तस्वीरें !

नई दिल्ली: टीम इंडिया को हराने के बाद बांग्लादेशी मीडिया ने बेशर्मी की सारी हदें पारी कर दी हैं। बांग्लादेश के अखबार ने टीम इंडिया का मज़ाक उड़ाते हुए अपमानजनक तस्वीर छापी हैं। बांग्लादेशी अखबार

जानिए कैसे सिर चढ़ कर...- India TV Hindi जानिए कैसे सिर चढ़ कर बोला बांग्लादेश टीम का गुरूर !

नई दिल्ली: टीम इंडिया को हराने के बाद बांग्लादेशी मीडिया ने बेशर्मी की सारी हदें पारी कर दी हैं। बांग्लादेश के अखबार ने टीम इंडिया का मज़ाक उड़ाते हुए अपमानजनक तस्वीर छापी हैं। बांग्लादेशी अखबार प्रथम आलो में धोनी, विराट, शिखर धवन समेत 7 खिलाड़ियों की बेहद ही अपमानित करने वाले तस्वीर छापी गई है। इस तस्वीर में भारतीय खिलाड़ियों को आधा गंजा दिखाया गया है साथ ही बांग्लादेश के गेंदबाज़ मुस्तफीज़ुर रहमान के हाथों में उस्तरा दिखाया गया है। दरअसल ये तस्वीर एक शार्पनर बनाने वाली कंपनी के बैनर में छपी है। इससे पहले भी एक एड में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर तंज कसा गया था।

बांग्लादेशी मीडिया किस बात का बदला ले रहा है ?

क्रिकेट इतिहास में पहली बार वनडे सीरीज में भारत पर जीत दर्ज करने के बाद से ही बांग्लादेश में क्रिकेट फैन्स और मीडिया बेकाबू नजर आ रहे हैं। वहां की एक मैगजीन ने सारी हदों को पार करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के आंधे मुंडे हुए सिर का पोस्टर जारी किया है। ढाका के एक अंग्रेजी न्यूजपेपर ग्रुप की वीकली ह्यूमर मैगजीन 'प्रथम आलो रोश आलो' ने अपने कवर पेज पर एक शर्मनाक पोस्टर छापा है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी आधे गंजे नजर आ रहे हैं।

कैसा है पोस्टर ?

पोस्टर में वनडे सीरीज में बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे बॉलर मुस्तफिजुर को हाथों में कटर लिए दिखाया गया है। उनके सामने धोनी, विराट, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अश्विन, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा को दिखाया गया है, जिनके सिर आधे मुंडे हुए हैं। साथ ही इस पोस्टर पर लिखा है, 'टाइगर स्टेशनरी, मुस्तफिजुर कटर इज अवैलेबल इन स्टेडियम मार्केट, मीरपुर, ढाका। इसे हम प्रयोग कर चुके हैं, आप भी कर सकते हैं।' इस पोस्टर के जरिए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मुस्तफिजुर के प्रदर्शन को जताने की कोशिश की गई है। गौरतलब है कि पहले दो मैचों में 11 विकेट लेकर मुस्तफिजुर ने बांग्लादेश के मैच और सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। मुस्तफिजुर वही बॉलर हैं, जिनका धोनी के साथ भी विवाद हुआ था।

नहीं भूले वर्ल्ड कप की हार

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश में क्रिकेट फैन्स और मीडिया का रवैया असंवेदनशील नजर आ रहा है। मीडिया के एक हिस्से ने फैन्स को और बढ़ावा दिया है। कुछ दिनों पहले 'द डेली स्टार' ने अपने एक आर्टिकल में टीम इंडिया की हार और बांग्लादेश की जीत को वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल की हार का बदला बताया था। बांग्लादेशी मीडिया ने वर्ल्ड कप की उस हार के बाद BCCI और ICC पर कई आरोप लगाए थे।

Latest Cricket News