A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम का किया ऐलान, टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर होगी करोड़ों की बारिश

BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम का किया ऐलान, टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर होगी करोड़ों की बारिश

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इसमें बीसीसीआई ने अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 तक के कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की।

टीम इंडिया- India TV Hindi टीम इंडिया

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इसमें बीसीसीआई ने अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 तक के कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। COA ने टीम इंडिया के प्रदर्शन और विश्व क्रिकेट में भारत की पोजीशन को ध्यान में रखते हुए सभी क्रिकेट बोर्ड से बेहतर मैच फीस का ढांचा तैयार किया है। 

अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 तक ग्रेड ए A+ में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़, ग्रेड ए A में 5 करोड़, ग्रेड ए B में 3 करोड़ और ग्रेड C में 1 करोड़ सालाना भुगतान का ऐलान किया है।

वहीं, महिला खिलाड़ियों के लिए अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 तक ग्रेड ए A में 50 लाख, ग्रेड ए B में 30 लाख और ग्रेड C में 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।

इसके अलावा बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट के मैच फीस ढांचे में भी सुधार किया है। घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में 200 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

 

Latest Cricket News