A
Hindi News खेल क्रिकेट लिमिटेड ओवरों के स्पेशल खिलाड़ियों को 1 मार्च को अहमदाबाद पहुंचने के निर्देश

लिमिटेड ओवरों के स्पेशल खिलाड़ियों को 1 मार्च को अहमदाबाद पहुंचने के निर्देश

शिखर धवन जैसे भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले एक मार्च को अहमदाबाद पहुंचने को कहा गया है। 

<p>लिमिटेड ओवरों के...- India TV Hindi Image Source : GETTY लिमिटेड ओवरों के स्पेशल खिलाड़ियों को 1 मार्च को अहमदाबाद पहुंचने के निर्देश

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जैसे भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले एक मार्च को अहमदाबाद पहुंचने को कहा गया है। धवन के अलावा युवा इशान किशन, सूर्य कुमार यादव और राहुल तेवतिया भी 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और पांच शहरों में बने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा हैं।

IND vs ENG : टीम इंडिया में चयन के बाद राहुल तेवतिया ने दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई ने अहमदाबाद में 12 मार्च से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला के लिए 19 सदस्यीय टीम चुनी है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘शिखर को एक मार्च को अन्य खिलाड़ियों के साथ अहमदाबाद पहुंचना है। जहां तक हमें पता है, सीमित ओवरों सभी विशेषज्ञों को दो से तीन मैच खेलने को कहा गया है जिससे कि वे लय में रहें क्योंकि उन्हें कोविड-19 नियमों के बीच एक दूसरे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनना है।’’

PSL -6 : क्रिस गेल ने किया धमाकेदार आगाज फिर कोहली के खिलाड़ी ने दिया 'माकूल' जवाब, देखें Video

टी20 श्रृंखला 12 से 20 मार्च के बीच खेली जाएगी जिसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला पुणे में 23 से 28 मार्च में खेली जाएगी। चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबर चल रही है जबकि तीसरा टेस्ट बुधवार से मोटेरा के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News