A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI सीईओ राहुल जोहरी का इस्तीफा स्वीकार किया गया

BCCI सीईओ राहुल जोहरी का इस्तीफा स्वीकार किया गया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी का इस्तीफा लंबे समय बाद गुरूवार को स्वीकार कर लिया गया 

<p>BCCI सीईओ राहुल जोहरी का...- India TV Hindi Image Source : PTI BCCI सीईओ राहुल जोहरी का इस्तीफा स्वीकार किया गया

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी का इस्तीफा लंबे समय बाद गुरूवार को स्वीकार कर लिया गया । बोर्ड के आला अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है लेकिन एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला किया गया है।

जोहरी ने 27 दिसंबर को इस्तीफा दिया था। यह पता नहीं चल सका है कि बोर्ड ने अचानक इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला क्यों किया। जोहरी 2016 में बोर्ड से जुड़े थे जिनका करार 2021 तक था। सौरव गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्हें पहले 30 अप्रैल तक का समय दिया गया था, लेकिन इस बार इसे स्वीकार कर लिया गया है।"

Latest Cricket News