A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI ने IPL 2020 के टाइटल सपॉन्सरशिप के लिए शुरू की नीलामी की प्रकिया

BCCI ने IPL 2020 के टाइटल सपॉन्सरशिप के लिए शुरू की नीलामी की प्रकिया

आईपीएल की सीजन 13 की शुरुआत इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में हो रहा है और स्पॉन्सरशिप की वैधता 18 अगस्त से 31 दिसंबर तक की होगी।

Baba Ramdev, bcci, Brijesh Patel, ipl, ipl 2020, IPL Media rights, IPL Sponsorship, Patanjali, vivo- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IPL 2020

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 के लिए अपने टाइटल स्पॉन्सरशिप की नीलामी की प्रकिया शुरू कर दी है। इसके तहत जो भी कंपनी इस स्पॉन्सशिर के लिए सबसे अधिक बोली लगाएगी उसे आईपीएल 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार दिया जाएगा।

आईपीएल की सीजन 13 की शुरुआत इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में हो रहा है और स्पॉन्सरशिप की वैधता 18 अगस्त से 31 दिसंबर तक की होगी।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही बीसीसीआई ने वीवो के टाइटल स्पॉन्सरशिप के करार को खत्म कर दिया था। भारत-चीन के बीच के सीमा विवाद के बाद पूरे देश में चीनी सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने वीवो के टाइटल स्पॉन्सरशिप के करार को रद्द करने का फैसला लिया है।

वीवो ने साल 2018 में पांच साल के लिए आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सशिप को हासिल किया था। इस दौरान कंपनी ने 2190 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। वीवो इसके तहत हर साल बीसीसीआई को करीब 440 करोड़ का भुगतान करती थी।

वहीं आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप की रेस में कुछ भारतीय कंपनियाों का नाम भी सामने आ रहा है, जिसमें बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली पंतजलि आयुर्वेद भी शामिल है।

Latest Cricket News