A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI का ICC से भारत-पाकिस्तान को एक पूल में न रखने का आग्रह

BCCI का ICC से भारत-पाकिस्तान को एक पूल में न रखने का आग्रह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखने का आग्रह किया है।

India, Pakistan- India TV Hindi India, Pakistan

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखने का आग्रह किया है। 

अनुराग ठाकुर ने एक अंग्रेज़ी दैनिक से कहा, "भारत सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की नयी रणनीति अपनाई है और देश में जन भावना भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़। इससे ध्यान में रखते हुए हमने ICC से दोनों देशों को एक ही पूल में न रखने का आग्रह किया है। ये फ़ैसला शुक्रवार को हुई BCCI की विशेष आम सभा में किया गया।

​खेल की और खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करें

ठाकुर का बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। ग़ौरतलब है कि सीमा परा से आतंकियों ने कश्मीर के उड़ी सैन्य शिविर पर हमला किया था जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारतीय सेना 28-29 सितंबर की रात POK में सर्जिकल स्ट्राक कर कई आतंकी ठिकाने नष्ट किए। इस हमले में कई आतंकी मारे गए हैं।

भारत और पाकिस्तान के मैच में खूब भीड़ जमा होती है इसलिए ICC दोनों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक ही पूल में रखती रही है। अगले साल इंग्लैंड में ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी होनी है और पूल स्टेज पर एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने होंगी।

भारत और पाकिस्तान अंतिम बार इस साल ICC विश्व कप में खेले थे जिसमें भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था। दोनों के बीच 2007 के बाद से कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं हुई है। पाकिस्तान ने 2012 में भारत का दौरा किया था जिसके दौरान दो टी20 और तीन वनडे मैच खेले गए थे। 

Latest Cricket News