A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत दौरे से पहले बंगलादेशी खिलाड़ियों को इस लीग में खुद को करना होगा साबित

भारत दौरे से पहले बंगलादेशी खिलाड़ियों को इस लीग में खुद को करना होगा साबित

शाकिब अल हसन और लिटन कुमार दास इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं जिन्हें छूट दी जाएगी।

Bangladesh- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Bangladesh

ढाका। बांग्लादेश के राष्ट्रीय चयनकर्ता और पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने कहा कि देश के शीर्ष क्रिकेटरों को भारत के टेस्ट दौरे के लिये चयन की दौड़ में बरकरार रहने के मद्देनजर राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (एनसीएल) के पहले दो दौर में खेलना होगा। 

हालांकि शाकिब अल हसन और लिटन कुमार दास इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं जिन्हें छूट दी जाएगी। ए टीम में खेल रहे और अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटरों को भारत दौरे के लिये चुने जाने के लिये एनसीएल में खेलना होगा। 

यह भी पता चला है कि भारत दौरे से पहले नव नियुक्त गेंदबाजी सलाहकार डेनियल विटोरी 25 अक्टूबर को शिविर से जुड़ेंगे। 

भारत दौरा तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से शुरू होगा जिसके बाद दो टेस्ट मैच इंदौर (14 से 18 नवंबर) और कोलकाता (22 से 26 नवंबर) में खेले जायेंगे। एनसीएल में खेलने संबंधित फैसला अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में मिली हार के बाद किया गया है।

Latest Cricket News