A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, टीम से बाहर हो सकते हैं हारिस सोहेल

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, टीम से बाहर हो सकते हैं हारिस सोहेल

दायें पैर में चोट की शिकायत करने वाले सोहेल ने कई अभ्यास सत्र और डर्बीशर में राष्ट्रीय टीम की दो टीमें बनाकर उनके बीच हुए दोनों ही अभ्यास मैचों में हिस्सा नहीं लिया।

ODI series, England vs Pakistan, Haris Sohail - India TV Hindi Image Source : GETTY  Haris Sohail 

पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल के पैर में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के गुरुवार को होने वाले पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खेलने की संभावना नहीं है जबकि बाकी दो मैचों में भी उनका खेलना संदिग्ध है। 

दायें पैर में चोट की शिकायत करने वाले सोहेल ने कई अभ्यास सत्र और डर्बीशर में राष्ट्रीय टीम की दो टीमें बनाकर उनके बीच हुए दोनों ही अभ्यास मैचों में हिस्सा नहीं लिया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा चयन प्रक्रिया से नाखुश हैं शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि हारिस का एमआरआई स्कैन होना है और वह पहले ही रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। उनके इंग्लैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय के लिए फिट होने की संभावना नहीं लगती। 

सूत्र ने कहा, ‘‘उसके पैर में चोट है और पहले वनडे में उसके खेलने की संभावना नहीं है। वह बाकी बचे दो मैचों से भी बाहर हो सकता है।’’ सोहेल अगर गुरुवार को नहीं खेलते हैं तो शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक या बल्लेबाजी आलराउंडरों सौद शकील और आगा सलमान को डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

Latest Cricket News