A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले इस गेंदबाज ने दी भारत को चेतावनी, पहले ही मैच में करेगा पुरानी हार का हिसाब चुकता

वर्ल्ड कप से पहले इस गेंदबाज ने दी भारत को चेतावनी, पहले ही मैच में करेगा पुरानी हार का हिसाब चुकता

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आगामी विश्व कप में भारत के खिलाफ बदला चुकता करना चाहते हैं जिससे उनकी टीम को स्वदेश में एकदिवसीय श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था।

Before the World Cup Lungi Ngidi has warned India, in the same tournament the old defeat will be don- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Before the World Cup Lungi Ngidi has warned India, in the same tournament the old defeat will be done

दुबई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आगामी विश्व कप में भारत के खिलाफ बदला चुकता करना चाहते हैं जिससे उनकी टीम को स्वदेश में एकदिवसीय श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर 5-1 से हराया था। 

दक्षिण अफ्रीका की टीम उस श्रृंखला में कप्तान फाफ डुप्लेसिस, एबी डिविलियर्स और क्विंटन डिकाक जैसे खिलाड़ियों के बिना खेली थी और एनगिडी का मानना है कि सभी मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम पांच जून को साउथम्पटन में भारत को हराने में सफल रहेगी। 

एनगिडी ने कहा, ‘‘मैं भारत से खेलने को लेकर उत्सुक हूं। जब वे दक्षिण अफ्रीका आए थे तो हमारे खिलाफ श्रृंखला उनके लिए अच्छी रही थी। इसलिए मुझे लगता है कि हमें बदला चुकता करना होगा। मुझे लगता है कि बाकी सभी खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम काफी अच्छी है और आप इसे उनसे नहीं छीन सकते। लेकिन जब यहां उनके लिए श्रृंखला अच्छी रही तो हम कुछ खिलाड़ियों के बिना खेल रहे थे। उन खिलाड़ियों की वापसी के साथ टीम मजबूत हुई है।’’ 

दक्षिण अफ्रीका ने कभी विश्व कप नहीं जीता है और एनगिडी ने कहा कि अगर वह टीम को जीत दिलाने में सफल रहे तो यह सपना साकार होने की तरह होगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘जब से मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी यात्रा शुरू की तब से हमेशा मेरा ध्यान इस ओवर खींचा गया। यह बताया गया कि विश्व कप आ रहा है और क्या मेरी नजरें टीम में जगह बनाने पर हैं।’’ 

एनगिडी ने कहा, ‘‘और अब मैं टीम का हिस्सा हूं और पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। मैं रोमांचित हूं और विश्व कप जीतना और इसे दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ले जाना सपना साकार होने की तरह होगा।’’ 

Latest Cricket News