A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्वकप 2019 से पहले मेरा पूरा ध्यान आईपीएल में अच्छा करने पर है : युजवेंद्र चहल

विश्वकप 2019 से पहले मेरा पूरा ध्यान आईपीएल में अच्छा करने पर है : युजवेंद्र चहल

मुंबई इंडियंस ने आखिरी के ओवरों में खेली गई हार्दिक पांड्या की 16 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी के सहारे आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया।

युजवेंद्र चहल- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM युजवेंद्र चहल, आरसीबी 

मुंबई। अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने पर है। 
चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी। 
हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा ,‘‘ विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिये खेल रहा हूं । मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है।’’ 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं। हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है तो मैं उत्साहित हूं ।’’ 
मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिये उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह टीम का खेल है। 
उन्होंने कहा ,‘‘ आप किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते । यह टीम का खेल है । यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं।’’ 

बता दें की मैच में मुंबई इंडियंस ने आखिरी के ओवरों में खेली गई हार्दिक पांड्या की 16 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी के सहारे आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया।
बेंगलोर ने वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए इस मैच में अब्राहम डिविलियर्स (75) और मोइन अली (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को मुंबई ने 19 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। हार्दिक ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे। इस हार ने बेंगलोर की प्लेऑफ की उम्मीदों को और भी गहरे संकट में डाल दिया है। आठ मैचों में उसकी यह सातवीं हार है। 

Latest Cricket News