A
Hindi News खेल क्रिकेट डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले 5वें विकेटकीपर बने बेन फोक्स

डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले 5वें विकेटकीपर बने बेन फोक्स

25 साल के बेन ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को 202 गेंदों पर बनाए गए 107 रन की शतकीय पारी खेली।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi Image Source : AP बेन फोक्स

गॉल (श्रीलंका): इंग्लैंड के बेन फोक्स डेब्यू टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्लैंड के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। 25 साल के बेन ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को 202 गेंदों पर बनाए गए 107 रन की शतकीय पारी से यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। फोक्स, मैट प्रायर के बाद इंग्लैंड के दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया है। खास बात यह है कि इन पांच शतकों में से तीन शतक श्रीलंका में बनाए गए हैं। 

इसके अलावा फोक्स इंग्लैंड के 20वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया है। उनसे पहले कीटन जेनिंग्स ने 2016 में मुंबई में भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था। जेनिंग्स ने 112 रन बनाए थे। 

एलेस्टेयर कुक, ब्रायन वेलेंटिने और जेनिंग्स के बाद फोक्स इंग्लैंड के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एशिया में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया है। 

Latest Cricket News