A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए इंग्लैंड के बेन स्टोक्स

पाकिस्तान के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए इंग्लैंड के बेन स्टोक्स

स्टोक्स के पिता न्यूजीलैंड में बीमार हैं। पिछले दिसंबर में इंग्लैंड के दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसके बाद वे न्यूजीलैंड आ गए, तब से उनकी देखभाल क्राइस्टचर्च में की जा रही है।

Ben stokes, England, Pakistan, Test match - India TV Hindi Image Source : PTI Ben stokes and Joe Root

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच हुए मुकाबलों में नहीं खेल पायेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को यह जानकारी दी। ईसीबी ने हालांकि बयान में उनके हटने का सही कारण नहीं बताया। ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टोक्स इस हफ्ते के अंत में न्यूजीलैंड जायेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ 13 अगस्त गुरूवार और 21 अगस्त शुक्रवार से एजिस बाउल में शुरू होने वाले इंग्लैंड के दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पायेंगे। ’’ 

वह न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च जायेंगे जहां उनके माता पिता गेड और डेब रहते हैं। स्टोक्स के पिता (पूर्व रग्बी लीग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) को पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफीका के खिलाफ इंग्लैंड के बाक्सिंग डे टेस्ट से पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से वह न्यूजीलैंड में घर पर ही बीमारी से उबर रहे हैं। 

बयान के मुताबिक, ‘‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड स्टोक्स के परिवार के साथ सभी मीडिया से अनुरोध करता है कि वे इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें। ’’ 

क्राइस्टचर्च में जन्में 29 साल के स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के अहम सदस्य हैं और उन्होंने हाल के वर्षों में कई शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलायी है जिसमें 2019 विश्व कप का फाइनल और हेंडिग्ले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मशहूर टेस्ट शतक शामिल हैं। 

मेजबान इंग्लैंड ने शुरूआती टेस्ट तीन विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि वह ओल्ड ट्रैफर्ड में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके लेकिन पाकिस्तान की दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट चटकाये। 

वह इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाये थे। स्टोक्स इन गर्मियों में हुए सभी चारों टेस्ट में खेले हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में जो रूट की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली। दूसरे में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जमाया और कुल 11 विकेट हासिल किये। 

Latest Cricket News