A
Hindi News खेल क्रिकेट भुवनेश्वर ने डाली अंपायर के पीछे से गेंद और फिर कर दिया फिंच को आउट, देखें वीडियो

भुवनेश्वर ने डाली अंपायर के पीछे से गेंद और फिर कर दिया फिंच को आउट, देखें वीडियो

क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है जिसकी कोई कलपना भी नहीं कर सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न ग्राउंड पर जारी तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी एक घटना ऐसी ही दिखने को मिली। इस घटना में मुख्य किरदार भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने निभाया। 

Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Team India

क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है जिसकी कोई कलपना भी नहीं कर सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न ग्राउंड पर जारी तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी एक घटना ऐसी ही दिखने को मिली। इस घटना में मुख्य किरदार भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने निभाया। दरअसल, भुवनेश्वर कुमार ने अंपायर के भी एक कदम पीछे से गेंद डाली, जो आज तक किसी भी गेंदबाज ने नहीं डाली।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच इस सीरीज में अंदर आती गेंदों से खासा परेशान हुए हैं, भुवी ने फिंच की इस कमजोरी का फायदा उठाकर सीरीज में दोनों बार उन्हें आउट किया। तीसरे मैच में ऐसा ना हो सके इस वजह से फिंच क्रीज से 1 कदम आगे से खेल रहे थे।

भुवी ने फिंच की इस योजना को समझ गए और उन्होंने अपना रन अप बदल कर गेंद अंपायर के थोड़ा पीछे से की, लेकिन अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया। भुवी ने अंपायर से कहा भी इसे डेड बॉल नहीं कहा जा सकता मगर अंपायर ने भुवी को दोबारा गेंद डालने को कहा।

इसके बाद फिंच की लय थोड़ी खराब हुई और वो भुवनेश्वर कुमार की अगली ही गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए और इसी के साथ भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज में तीसरी बार फिंच को अपना शिकार बनाया। भुवनेश्वर कुमार ने इस सीरीज में एरोन फिंच को दो बार बोल्ड और एक बार एलबीडब्लू आउट किया है।

उल्लेखनीय है, मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच यह सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। इससे पहले दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है। 

Latest Cricket News