A
Hindi News खेल क्रिकेट आर्चर और स्टोक्स का T20 वर्ल्ड कप की इंग्लिश टीम में न होना शर्मनाक : जेसन रॉय

आर्चर और स्टोक्स का T20 वर्ल्ड कप की इंग्लिश टीम में न होना शर्मनाक : जेसन रॉय

इंग्लैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने गुरूवार को कहा कि टी20 विश्व कप में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर का टीम में नहीं होना शर्मनाक है।

<p>आर्चर और स्टोक्स का T20...- India TV Hindi Image Source : GETTY आर्चर और स्टोक्स का T20 वर्ल्ड कप की इंग्लिश टीम में न होना शर्मनाक : जेसन रॉय

अबुधाबी। इंग्लैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने गुरूवार को कहा कि टी20 विश्व कप में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर का टीम में नहीं होना शर्मनाक है लेकिन यह भी कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने के लिये टीम में काफीी गहराई है। हरफनमौला खिलाड़ी स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैं । वहीं आर्चर दाहिनी कोहली में फ्रेक्चर के कारण टीम से बाहर हैं।

अबुधाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स के लिये खेल रहे रॉय ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कहूंगा कि यह समस्या है, यह शर्मनाक है । लेकिन दोनों फिर से स्वस्थ होने की राह पर हैं ।’’

हरफनमौला सैम कुरेन भी आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उनके भाई टॉम कुरेन को विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है । रॉय ने कहा ,‘‘ अगर आप अभी टीम की गहराई देखेंगे तो इंग्लैंड के पास काफी प्रभावशाली खिलाड़ी हैं । खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे काफी मेहनत कर रहे हैं । ऐसे खिलाड़ी हैं जो मौका पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे और काफी प्रतिभाशाली हैं ।’’

SL vs IRE T20 WC Match 8: श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से हराकर सुपर 12 में अपनी जगह की पक्की

आईपीएल के यूएई चरण में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धीमी पिचों पर दिक्कत आई लेकिन रॉय इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे ऐसा नहीं लगता। उन्होंने सभी पिचों पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। पिचें धीमी हैं लेकिन यह कोई दिक्कत नहीं है । हमने काफी अभ्यास किया है और कई खिलाड़ी आईपीएल खेले हैं। खिलाड़ी हर पिच पर अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं।’’ 

Latest Cricket News