A
Hindi News खेल क्रिकेट पहले गेंदबाजी करना इंदौर में अच्छा विकल्प होगा: क्यूरेटर समंदर

पहले गेंदबाजी करना इंदौर में अच्छा विकल्प होगा: क्यूरेटर समंदर

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का मानना है कि भारत और श्रीलंका के बीच होल्कर स्टेडियम में होने वाले दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पिच बल्लेबाजी के मुफीद होगी

Holkar Stadium, Indore- India TV Hindi Holkar Stadium, Indore

इंदौर: मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का मानना है कि भारत और श्रीलंका के बीच होल्कर स्टेडियम में होने वाले दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पिच बल्लेबाजी के मुफीद होगी लेकिन जो टीम टास जीतती है, उसके लिये पहले गेंदबाजी करना भी बुरा विकल्प नहीं होगा। कटक में पहले ट्वेंटी20 के दौरान पहली गेंद से ही ओस का प्रभाव दिखने लगा लेकिन इंदौर में ओस इतनी जल्दी असर नहीं डालेगी।

चौहान ने पीटीआई से कहा, ‘‘यहां पर कल बादल छाये हुए थे और कल के लिये भी मौसम की भविष्यवाणी ऐसी ही है। इस हालत में ओस साढ़े सात या सात बजकर 45 मिनट से पहले नहीं गिरेगी, इसका मतलब है कि पहले 10 ओवर पर ओस का प्रभाव नहीं पड़ेगा। फिर भी पहले गेंदबाजी करना टास जीतने वाले कप्तान के लिये अच्छा विकल्प होगा। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसे रसायन का इस्तेमाल कर रहे हैं जो घास को गीला होने से रोकता है। इससे ओस की बूंदे फिसलकर गिर जाती हैं। हम ओस से निपटने के लिये इस पदार्थ का इस्तेमाल कल भी करेंगे। ’’ 

कटक में भारतीय और श्रीलंकाई टीम दोनों के स्पिनरों को ठीक तरह से गेंद पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, टीम ने कल कटक में हुए शुरूआती मैच में 93 रन से जीत दर्ज की थी। बाउंड्री की दूरी को एक गज घटा दिया गया है और अब यह 69 गज होगी। 

Latest Cricket News