A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली ने बल्लेबाजों से कहा, जितने रन हम बना रहे हैं उतने में गेंदबाज कुछ नहीं कर पाएंगे

कोहली ने बल्लेबाजों से कहा, जितने रन हम बना रहे हैं उतने में गेंदबाज कुछ नहीं कर पाएंगे

कोहली ने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजों के लिए बेहद मेहत्वपूर्ण है कि वे जिम्मेदारी लें क्योंकि सभी देख सकते हैं कि हमारे गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।''

<p>विराट कोहली</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली

मेलबर्न: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे बाक्सिंग डे टेस्ट से पहले अपने बल्लेबाजों से अपील की है कि वे गेंदबाजी के शानदार कोशिश में योगदान दें। पर्थ के चुनौतीपूर्ण विकेट पर कप्तान कोहली ने शानदार शतक जड़ा था जबकि चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड में भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई लेकिन बाकी बल्लेबाज गेंदबाजों की बराबरी का योगदान नहीं दे पाए जिन्होंने अब तक चार पारियों में सभी 40 विकेट चटकाए हैं। 

कोहली ने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजों के लिए बेहद मेहत्वपूर्ण है कि वे जिम्मेदारी लें क्योंकि सभी देख सकते हैं कि हमारे गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर हम बाद में बल्लेबाजी करते हैं तो बढ़त बनाने या विरोधी टीम के स्कोर के जितना ज्यादा संभव हो उतना ज्यादा करीब पहुंचने का कोशिश करते हैं। अगर आप भी बड़ा स्कोर बनाते हो तो फिर यह दूसरी पारी का मुकाबला बन जाता है और अगर आप पहली पारी में अच्छी बढ़त ले लेते हैं तो फिर इसका फायदा उठा सकते हैं।’’

कोहली ने कहा, '' मैं व्यक्तिगत तौर पर नहीं कहूंगा कि किसी को क्या करने की जरूरत है लेकिन बल्लेबाजी यूनिट के रूप में निश्चित तौर पर हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’’ 

भारतीय कप्तान ने हालांकि स्पष्ट किया कि मेलबर्न टेस्ट पर उनकी एडिलेड टेस्ट में जीत या पर्थ टेस्ट में हार का कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में मुझे नहीं लगता कि 2-0 से आगे होने, 0-2 से पिछड़ने या 1-1 से बराबर होने का इस पर कोई असर पड़ता है कि अगले दो टेस्ट में क्या होने वाला है।’’ 

नाथन लियोन ने अब तक दो टेस्ट में 16 विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है और कोहली ने इस ऑफ स्पिनर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘लियोन काफी अच्छा गेंदबाज है। वह लगातार अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी करता है। इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ हमारे पास योजना होनी चाहिए जिससे कि हम रन बनाने के विकल्पों को भी ढूंढ सकें क्योंकि अगर उसे लंबे समय तक एक ही जगह पर गेंदबाजी करने दी जाए तो वह और अधिक खतरनाक बन जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में इतनी अच्छी गेंदबाजी करता है तो यह बड़ी चीज है। हम इसे चुनौती के रूप में ले रहे हैं और निश्चित तौर पर हम उसके खिलाफ अपने खेल में सुधार करना चाहते हैं। हमने प्रैक्टिस के दौरान मेहनत की है और अब मायने यह रखता है कि मैदान पर कौन इसे लागू कर पाएगा।’’ 

पिछली बार जब भारत एमसीजी पर खेला था तो वह टेस्ट ड्रॉ हुआ था। कोहली और अजिंक्य रहाणे ने उस मैच में शतक जड़े थे। कोहली ने कहा, ‘‘पिछली बार किसी भी टीम के पक्ष में नतीजा नहीं आने में पिच की बड़ी भूमिका थी। लेकिन अब पिच को देखें तो इस पर पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा घास है।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करती हूं कि गेंदबाजों को पहले दो मैचों की तरह ही मदद मिलेगी क्योंकि एक टीम के रूप में आपको पता है कि इस तरह से हमेशा आपको नतीजा मिलेगा। कल हमने पिच देखी और यह नीचे से काफी सूखी लग रही है। पिच पर काफी घास है जो सतह को बांधकर रखेगी।’’ 

कोहली आस्ट्रेलिया में दूसरी बार बाक्सिंग डे टेस्ट खेल रहे हैं और इसे लेकर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहतरीन है। बेशक पहला दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है और हम काफी लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं, शायद 80000 से ज्यादा। मैं पहले भी दो बार इसे अनुभव कर चुका हूं।’’ 

Latest Cricket News