A
Hindi News खेल क्रिकेट ब्रेट ली ने भारत में तेज गेंदबाजों की मदद वाली पिच बनाने की मांग की

ब्रेट ली ने भारत में तेज गेंदबाजों की मदद वाली पिच बनाने की मांग की

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बुधवार को भारत में तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली पिचों को तैयार करने की वकालत करते हुए कहा कि इससे गेंद और बल्ले का मुकाबला बराबरी का होगा और देश को तेज गेंदबाजों को तैयार करने में मदद मिलेगी।

Brett Lee demand for fast pitches in India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Brett Lee demand for fast pitches in India  

मुंबई। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बुधवार को भारत में तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली पिचों को तैयार करने की वकालत करते हुए कहा कि इससे गेंद और बल्ले का मुकाबला बराबरी का होगा और देश को तेज गेंदबाजों को तैयार करने में मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 एकदिवसीय खेलने वाले ली ने विश्व कप का नाम लिए बगैर कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। 

ली ने कहा,‘‘मैं मैदानकर्मियों से ऐसी विकेट बनाने की अपील करूंगा जिससे तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिले। मैं ऐसी पिच देखना चाहता हूं जिसमें तेज गेंदबाजों के लिए कुछ हो। थोड़ी थोड़ी घास हो जिससे गेंदबाजों को तेज गेंद फेंकने का मौका मिले।’’ 

टेस्ट मैचों में 310 विकेट लेने वाले 42 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा,‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं मैं ऐसी पिच देखना चाहता हूं जिस पर घास हो लेकिन मुकाबले को बराबरी को बनाने के लिए उस पर कुछ होना चाहिए।’’ 

Latest Cricket News