A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर दिग्गजों ने दी बधाई, खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल

वर्ल्ड कप जीत पर दिग्गजों ने दी बधाई, खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस शानदार जीत के बाद राजनीति से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थक रहे।

अंडर-19 क्रिकेट टीम- India TV Hindi अंडर-19 क्रिकेट टीम

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस शानदार जीत के बाद राजनीति से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थक रहे।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘अंडर-19 विश्व कप उठाने के लिए पूरी टीम को बधाई। टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया।’’ 

पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कहा,‘‘हर भारतीय को खुशी है, इन युवा बच्चों के लिए खुद को समर्पित करने के लिए राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया जाना चाहिए और उनके जैसे दिग्गज इस विश्व कप पर हाथ रखने का हकदार है।’’ 

भारतीय टीम को पहली बार 2000 में इस खिताब को जीताने वाले कप्तान मोहम्मद कैफ ने ट्विटर जीत का जश्न बनाते हुए वीडियो के साथ लिखा, ‘‘इन खिलाड़ियों के लिए इस पल की खुश को मैं महसूस कर सकता हूं और यह 18 साल पहले हमारी जीत को याद दिलाता है। राहुल द्रविड़ के का शानदार प्रयास और इन खिलाड़ी का भविष्य अच्छा है।’’ 

कैफ की टीम के अहम सदस्य और दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को ढेर सारी बधाई! यह एक महानी टीम है और इसकी जीत पर कोई आश्चर्य नहीं। ’’ 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी टीम की तारीफ की। अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत को बधाई, कमाल की अंडर-19 टीम, राहुल द्रविड़ के रूप में शानदार कोच और मेंटर। भविष्य के सितारें।’’ 

महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा,‘‘भारत चैम्पियन, अंडर-19 विश्वकप का चैम्पियन बना। इकलौता देश जिसने इसे चार बार जीता है। शानदार, शाबाश अंडर-19 क्रिकेट टीम आपने हमें गौरवान्वित करने के साथ खुशी दी है! भारत, भारत, भारत, गूज रहा है विश्व भर में।’’ 

अभिनेता शाहरुख खान ने भी टीम की तारीफ करते हुए लिखा,‘‘वाह। युवा भारत के लिए एक गर्व का क्षण। आप दुनिया को जीतते रहे, एक शानदार सुबह

Latest Cricket News