A
Hindi News खेल क्रिकेट प्रैक्टिस मैच में शतक लगाकर बढ़ा है मेरा आत्मविश्वास : ऋषभ पंत

प्रैक्टिस मैच में शतक लगाकर बढ़ा है मेरा आत्मविश्वास : ऋषभ पंत

भारत को अब एडीलेड में दिन रात के टेस्ट के लिये विकेटकीपर के तौर पर पंत और ऋद्धिमान साहा में से चुनना है।   

Rishabh Pant, Pink Ball, India vs Australia, Cricket, Australia vs India, australia- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCCI Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में आक्रामक शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिये उनका आत्मविश्वास बढा है। इस साल यूएई में आईपीएल में फॉर्म और फिटनेस के लिये जूझते रहे पंत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में 73 गेंद में 103 रन बनाये थे। 

भारत को अब एडीलेड में दिन रात के टेस्ट के लिये विकेटकीपर के तौर पर पंत और ऋद्धिमान साहा में से चुनना है। 

यह भी पढ़ें- NZ vs WI : दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 12 रन से हराकर किया 'क्लीन स्वीप'

पंत ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो काफी ओवर थे। हनुमा विहारी और मैं अच्छी साझेदारी बनाना चाहते थे और देर तक टिककर खेलना चाहते थे। मैने धीरे धीरे आत्मविश्वास हासिल कर लिया।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ इस शतक से आत्मविश्वास काफी बढा है। मैं एक महीने से ऑस्ट्रेलिया में हूं लेकिन गले में अकड़न के कारण पहला प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सका था।’’ 

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, मोइजेस हेनरिक्स को मिला मौका

उन्होंने कहा ,‘‘ पहली पारी में दुर्भाग्यशाली रहा क्योंकि मुझे लगता है कि मैं एलबीडबल्यू आउट नहीं था। दूसरी पारी में लंबा खेलने के इरादे से ही उतरा था और नतीजा सामने है।’’ 

पंत ने कहा कि गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच खेलना जरूरी था। उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, बल्लेबाजों को अच्छा अभ्यास मिल गया। सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा और यह अभ्यास काफी जरूरी था क्योंकि दूधिया रोशनी में खेलना थोड़ा मुश्किल होता है।’’ 

Latest Cricket News