A
Hindi News खेल क्रिकेट नकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिये चेतेश्वर पुजारा ने दी योग करने की सलाह

नकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिये चेतेश्वर पुजारा ने दी योग करने की सलाह

पुजारा ने यूट्यूब पर ‘माइंट मैटर्स’ इंटरव्यू में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता की कुंजी दबाव को झेलना होती है। 

Cheteshwar Pujara, Sports, cricket, India - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@VISHALMISRA Cheteshwar Pujara

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि नकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिये वह योग और ध्यान करने के अलावा अपने अध्यात्मिक गुरू से सलाह लेते हैं। पुजारा ने यूट्यूब पर ‘माइंट मैटर्स’ इंटरव्यू में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता की कुंजी दबाव को झेलना होती है। 

उन्होंने कहा ,‘‘एक बार नकारात्मक सोचने पर सब कुछ नकारात्मक लगने लगता है। मैं योग और ध्यान का सहारा लेता हूं। रोज प्रार्थना करता हूं जिससे सोच सकारात्मक बनी रहती है।’’ 

यह भी पढ़ें- आईपीएल स्थगित होने के बाद शोएब अख्तर का आया बड़ा बयान, बीसीसीआई को लेकर कही यह बात

उन्होंने कहा ,‘‘ एक समय ऐसा भी था जब मुझे लगता था कि मैं दबाव नहीं झेल पाऊंगा। युवावस्था में अपनी मां के पास जाकर मैं उनके सामने रोता था और कहता था कि इतने दबाव के कारण मैं क्रिकेट नहीं खेल सकूंगा लेकिन अब मैं दबाव झेल लेता हूं।’’ 

पुजारा की मां का निधन तब हो गया था जब वह 17 वर्ष के थे। उसके बाद से वह अध्यात्मिक गुरू की सलाह लेते हैं।

Latest Cricket News